IPL-10 : बेटे अबराम संग अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे 'किंग खान', देखें तस्वीरें
आईपीएल सीज़न 10 में आज गुजरात लायंस और
कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. राजकोट में खेला जा
रहा यह मैच क्रिकेट खिलाड़ियों और उनकी परफॉर्मेंस की वजह से ही चर्चा में
नहीं है बल्कि बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी की वजह से भी यह मैच सुर्खियों
में छाया हुआ है. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
आपको बता दें कि टीम केकेआर के मालिक
शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. 'किंग
खान' और अबराम की तस्वीरें आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया
है. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
दोनों की तस्वीरें IPL की वेबसाइट पर भी
डाला गया है. शाहरुख और अबराम की ये तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत तेजी से
वायरल हो रही है. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
वहीं गुजरात लायंस को सपोर्ट करने अरबाज खान पहुंचे हैं. गुजरात लायंस की ड्रेस में वे मैदान पर नजर आए. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
आज मैच शुरु होने से पहले बॉलीवुड एक्टर
टाइगर श्रॉफ ने ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म भी किया. वे गानों पर ठुमके
लगाते हुए नजर आएं. आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में 8 ओपनिंग सेरेमनी
होने वाले हैं. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के
कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर मेजबान टीम गुजरात लायंस को पहले
बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है. केकआर की कप्तानी गंभीर संभाल रहे हैं
तो वहीं गुजरात की बागडोर रैना के हाथ है. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
सुरेश रैना (नाबाद 68) की अर्धशतकीय
पारी की मदद से गुजरात लॉयंस की टीम ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के
सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा है. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
गुजरात ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ
स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20
ओवरों में चार विकेट खोकर 183 रन बनाए. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
खबर लिखे जाने तक केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बगैर किसी विकेट के नुकसान के 116 रन बना लिए हैं. (फोटो क्रेडिट- BCCI)
awesome pix of ipl opening what a fab performance by kkr, thanks for this post keep updating
ReplyDelete