बॉबी देओल ने की प्रीति जिंटा, रनबीर कपूर, करन जौहर और सोनू सूद के साथ पार्टी, देखें तस्वीरें
निर्माता निर्देशक रमेश तौरानी ने दो
दिन पहले मुंबई में के शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉबी देओल,
रनबीर कपूर, करन जौहर और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई बॉलीवुड सितारे नज़र आए.
इस पार्टी में प्रीति जिंटा भी पहुंची
थीं. बता दें कि बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने फिल्म सोल्जर सहित कई
फिल्मों में साथ काम किया है. इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता
है.
इस पार्टी की ये तस्वीर बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उनके साथ रनबीर कपूर भी नज़र आ रहे हैं.
इस पार्टी में सोनू सूद भी पहुंचे थे.
यहां पर सोनाक्षी सिन्हा कुछ इस तरह कूल अंदाज में पहुंची.
डायरेक्टर कबीर खान अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे. हाल ही में कबीर खान ने फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग पूरी की है.
अभिनेता रनबीर कपूर और करन जौहर एक जैसी प्रिंट वाली ही जैकेट में नज़र आए.
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
all bollywood celebs looking damn hot
ReplyDeletethanks for this post keep updating