SRHvsRCB: युवराज सिंह की तूफानी पारी और गेंदबाज़ों के कमाल से SRH ने किया विजयी आगाज़
LIVE SRHvsRCB, 1st Match, Hyderabad
Jamshedpur: युवराज सिंह की धुंआधार पारी के बाद राशिद खान, आशीष नेहरा समेत गेंदबाज़ों की धमाकेदार गेंदबाज़ी से सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल सीज़न 10 का पहला मुकाबला 35 रनों से अपने नाम किया. 207 रनों के जवाब में बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में महज़ 172 रन ही बना सकी. बेंगलुरू टीम के 4 बल्लेबाज़ों का अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वो उसका पूरा फायदान नहीं उठा सके और निरंतर अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से टीम ने ये मुकाबला गंवा दिया.207 रनों में जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम को क्रिस गेल और मंदीप सिंह ने बेहतरीन शुरूआत दी और 6 ओवर से भी कम में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर दिए. लेकिन इसके बाद राशिद कान ने मंदीप को बोल्ड हैदराबाद की मैच में वापसी करवाई. इसके बाद दीपक हूडा ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने इकलौते ओवर में क्रिस गेल का सबसे अहम विकेट चटकाकर दे दिया. गेल ने 32 रनों की पारी खेली.
गेल और मंदीप के आउट होने के बाद केदार जाधव(31) और ट्रेविस हेड(30) को भी अच्छी शुरआत मिली दोनों बल्लेबाज़ों ने टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया लेकिन उसके बाद बेन कटिंग की बाउंड्री लाइन से सीधी थ्रो ने मैच को हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया. कटिंग की सीधी थ्रो पर शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे केदार जाधव रन-आउट हो गए. जाधव के बाद ट्रेविस हेड राशिद खान का दूसरा शिकार बने.
हेड के बाद सचिन बेबी(01), बिन्नी(11) और कप्तान वाटसन(22) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और मुकाबला पूरी तरह से हैदराबाद के पक्ष में झुक गया.
हैदराबाद के लिए राशिद खान, आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि दीपक हूडा और बिपुल शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले आईपीएल इतिहास की अपने सबसे तेज़ अर्धशतक के साथ युवराज सिंह की धुंआधार बल्लेबाज़ी(62 रन) और मोएसिज़ ऑनरिकेज़(52) के अर्धशतक से सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल सीज़न 10 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था जिसके बाद दूसरे ओवर में ही अनिकेत चौधरी ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर को 14 रन के स्कोर पर चलता किया. जिसके बाद शिखर धवन ने मोएसिज एनरिकेज़ के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के करीब पहुंचाया. लेकिन 93 के स्कोर पर शिखर धवन 40 रन बनाकर बिन्नी की गेंद पर सचिन बेबी को आसान कैच दे बैठे. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 74 रनों की शानदार साझेदारी हुई.
शिखर धवन के आउट होने का असर हैदराबाद की टीम पर बिल्कुल नहीं दिखा और मैदान पर उतरे विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह. युवी ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर ये दिखा दिया आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों नें गिना जाता है.
युवराज ने अनिकेत चौधरी के एक ओवर में 2 छक्के और चौका जड़कर अपनी वापसी के पूरे संकेत दे दिए. युवराज ने ऑनरिकेज़ के साथ मिलकर कुल 58 रनों की साझेदारी की. ऑनरिकेज़ सीज़न 10 में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद महज़ 23 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों के साथ युवराज ने अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक पूरा किया.
अंतिम ओवरों में युवराज के साथ मिलकर दीपर हूडा और बेन कटिंग ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और टीम को मजबूत 207 रनों का स्कोर दिया था लेकिन आरसीबी की टीम इसे हासिल करने में नाकामयाब रही.
————————————————————
RCB की पारी:
(20 ओवर) RCB: 172/10.(18 ओवर) RCB:
WICKET:
(17 ओवर) RCB:
WICKET:
# भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं 17वां ओवर.
(16 ओवर) RCB: 151/5.
# आरसीबी टीम के 150 रन हुए पूरे.
# कप्तान वाटसन ने भी लगाया चौका.
# स्टुअर्ट बिन्नी ने ट्रेविस हेड की गेंद पर लगाया शानदार छक्का.
(15 ओवर) RCB: 139/5.
# कप्तान शेन वाटसन के छक्के की मदद से राशिद खान के आखिरी ओवर से आए 9 रन.
(14 ओवर) RCB: 130/5.
WICKET:
(13 ओवर) RCB: 126/4.
WICKET:
# राशिद खान के ओवर में मिला ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट.
(12 ओवर) RCB: 118/3.
# सनराइज़र्स के लिए ऑनरिकेज़ के कामयाब ओवर में आए 7 रन और गिरा एक विकेट.
WICKET:
(11 ओवर) RCB: 111/2.
(10 ओवर) RCB: 98/2.
# पारी के बीच में 10वें ओवर में बेंगलुरू की टीम ने लिए 13 रन.
मैच में लिया गया स्ट्रेटेजिक टाइमआउट.
(9 ओवर) RCB: 85/2.# 9वें ओवर में एक छक्के के साथ बेगलुरू टीम ने बटौरे 11 रन.
(8 ओवर) RCB: 74/2.
# बेंगलुरू की पारी के आठवें ओवर से आए 13 रन.
(7 ओवर) RCB: 61/2.
WICKET: #
# दीपक हूडा को सौंपा कप्तान वॉर्नर ने ओवर.
( 6 ओवर) RCB: 54/1.
# इस ओवर से आए महज़ 6 रन.
# राशिद खान ने अपने पहले ओवर में ही चटकाया विकेट. मंदीप सिंह 24 रन बनाकर हुए आउट.
(5 ओवर) RCB: 48/1.
# ओवर से आए 5 रन.
(4 ओवर) RCB: 43/0.
# इस ओवर से आए 15 रन.
(3 ओवर) RCB: 28/0.
# आशिष नेहरा को सौंपा कप्तान ने ओवर.
(2 ओवर) RCB: 12/0.
# भुवनेश्वर कुमार के हाथ में दूसरा ओवर.
(1 ओवर) RCB: 11/0.
# लगातार 2 गेंदों पर मंदीप ने लगाए 2 चौके.
# आशीष नेहरा के पहले ओवर में मंदीप सिंह ने लगाया चौका.
# मैदान पर उतरे क्रिस गेल और मंदीप सिंह.
————————————————————–
SRH: 207/4.
आईपीएल इतिहास की अपने सबसे तेज़ अर्धशतक के साथ युवराज सिंह की धुंआधार
बल्लेबाज़ी(62 रन) और मोएसिज़ ऑनरिकेज़(52) के अर्धशतक से सनराइज़र्स
हैदराबाद की टीम ने आईपीएल सीज़न 10 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया जिसके बाद दूसरे ओवर में ही अनिकेत चौधरी ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर को 14 रन के स्कोर पर चलता किया.
इसके बाद शिखर धवन ने मोएसिज एनरिकेज़ के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के करीब पहुंचाया. लेकिन 93 के स्कोर पर शिखर धवन 40 रन बनाकर बिन्नी की गेंद पर सचिन बेबी को आसान कैच दे बैठे. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 74 रनों की शानदार साझेदारी हुई.
शिखर धवन के आउट होने का असर हैदराबाद की टीम पर बिल्कुल नहीं दिखा और मैदान पर उतरे विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह. युवी ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर ये दिखा दिया आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों नें गिना जाता है.
युवराज ने अनिकेत चौधरी के एक ओवर में 2 छक्के और चौका जड़कर अपनी वापसी के पूरे संकेत दे दिए. युवराज ने ऑनरिकेज़ के साथ मिलकर कुल 58 रनों की साझेदारी की. ऑनरिकेज़ सीज़न 10 में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद महज़ 23 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों के साथ युवराज ने अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक पूरा किया.
अंतिम ओवरों में युवराज के साथ मिलकर दीपर हूडा और बेन कटिंग ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और टीम को मजबूत 207 रनों का स्कोर दिया.
(19 ओवर): SRH: 191/4.
# बेन कटिंग उतरे मैदान पर नए बल्लेबाज़.
# 62 रन बनाकर टायमल मिल्स की गेंद पर बोल्ड हुए युवराज सिंह.
(18 ओवर) SRH: 179/3.
(17 ओवर) SRH: 162/3.
# ओवर से युवराज सिंह के चौके समेत आए 7 रन.
# टायमल मिल्स के हाथों में गेंद.
(16 ओवर) SRH: 155/3.
# मंदीप सिंह का बेहतरीन एफर्ट, छक्का रोका लेकिन कैच लेने से चूके.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ दीपर हूडा
WICKET:
(15 ओवर) SRH: 151/3.
# ओवर से आए 19 रन.
# मोएसिज़ ऑनरिकेज़ ने जड़ा लंबा छक्का.
# युवराज सिंह ने श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर जड़ा लंबा छक्का.
(14 ओवर) SRH: 132/2.
# वाटसन के ओवर से आए 8 रन.
# कप्तान वाटसन खुद आए गेंदबाज़ी करने.
(13 ओवर): SRH: 124/2.
# अनिकेत चौधरी के ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीनाथ अरविंद ने छोड़ा युवराज सिंह का बेशकीमती कैच.
# युवराज सिंह की विस्टोक बल्लेबाज़ी, ओवर की पहली तीन गेंदों पर 4,6,4.
(12 ओवर) SRH: 106/2.
# युवराज के चौके के साथ इस ओवर से आए 8 रन.
# हैदराबाद टीम के 100 रन हुए पूरे.
(11 ओवर) SRH: 98/1.
# बिन्नी के सफल ओवर से आए 10 रन.
# मैदान पर उतरे फैंस के फेवरेट युवराज सिंह.
WICKET:
# स्टुअर्ट बिन्नी आए गेंदबाज़ी करने.
(10 ओवर) SRH: 88/1.
# ओवर से आए 4 रन.
# एक बार फिर अनिकेत चौधरी के पास लौटे कप्तान वाटसन.
मैच में लिया गया स्ट्रेटेजिक टाइमआउट.
(9 ओवर) SRH: 84/1.# ओवर से आए 9 रन.
# युजवेंद्र चहल ने पूरा किया तीसरा ओवर.
(8 ओवर) SRH: 75/1.
# ओवर से धवन-हेनरिकेज़ ने जोड़े 11 रन.
# ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ट्रेविस हेड को सौंपी कप्तान ने गेंद.
(7 ओवर) SRH: 64/1.
# युजनवेंद्र चहल के ओवर से आए 5 रन.
(6 ओवर) SRH: 59/1.
# पावरप्ले के आखिरी ओवर में 17 रनों के साथ हैदराबाद मजबूत.
# शिखर धवन के लगातार 2 चौको के साथ हैदराबाद टीम के 50 रन हुए पूरे.
# कप्तान शेन वाटसन खुद आए गेंदबाज़ी करने.
(5 ओवर) SRH: 42/1.
# श्रीनाथ अरविंद के पहले ओवर से आए 10 रन.
(4 ओवर) SRH: 32/1.
# चौथे ओवर में ही कप्तान वाटसन ने स्पिनर की करवाई मैच में एंट्री4, युजवेंद्र चहल के हाथ में ओवर.
(3 ओवर) SRH: 29/1.
# मिल्स के दूसरे ओवर से आए 6 रन.
(2 ओवर) SRH: 23/1.
WICKET:
# दूसरे ओवर में अनिकेत चौधरी पर वार्नर ने जड़ा चौका.
1 ओवर: SRH: 7/0.
# टायमल मिल्स के ओवर में आया मैच का पहला एकस्ट्रा रन, टायमल मिल्स ने फेंकी वाइड गेंद.# कप्तान डेविड वार्नर के बल्ले से निकला पहला चौका.
# वाटसन ने टायमल मिल्स को सौंपा पहला ओवर.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
—————————————————————————————
सनराइज़र्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, बेन कटिंग, मोएसिज़ हेनरिकेज़, युवराज सिंह. दीपक हुड्डा, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्रिस गेल, मनदीप सिंह, शेन वॉटसन, केदार जाधव, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, स्टुअर्ट बिन्नी, टायमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल.
# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना डेब्यू करेंगे 12 करोड़ में खरीदे गए टायमल मिल्स.
TOSS: बैंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.
नई दिल्ली/हैदराबाद: आज से आईपीएल सीज़न 10 का रंगारंग आगाज़. सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी पहली टक्कर. डेविड वॉर्नर करेंगे हैदराबाद की कप्तानी. विराट कोहली की गैर-हाज़िरी में आरसीबी की कप्तानी शेन वॉटसन के हाथ.
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोट की वजह से आज नहीं खेलेंगे. जिसकी वजह से शेन वॉयन को टीम की कमान सौंपी हई है. बैंगलोर की पहली टक्कर पिछली बार की चैम्पियन टीम हैदराबाद से है.
डेविड वॉर्नर के सामने होंगे शेन वॉटसन. जिन्हें बैंगलोर ने अंतरिम कप्तान बनाया है. ये टक्कर हैदराबाद में चंद मिनटों में शुरू होने वाली है.
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दोनों टीमों के बीच टक्कर हमेशा कड़ी हुई है.
बैंगलोर हैदराबाद के बीच अब तक कुल 9 मैच हुए हैं. जिसमें से दोनों ने 4-4 जीते हैं. वहीं एक मैच टाई रहा.
हालांकि इस बार विराट और डिविलियर्स ने ना होने से पलड़ा हैदराबाद का थोड़ा भारी है.
हैदराबाद में कप्तान वॉर्नर के अलावा युवराज सिंह, शिखर धवन और इयोन मॉर्गन जैसे स्टार बल्लेबाज हैं.
उधर बैंगलोर की सारी उम्मीदें क्रिस गेल और शेन वॉटसन पर टिकी रहेंगी. जो इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने की पूरी कोशिश करेंगे.
No comments:
Post a Comment