सितारों ने 26/11 के जांबाजों को किया सलाम
Jamshedpur: देश को हिलाकर रख देने वाले 26/11 के आंतकी हमले की आठवीं बरसी पर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और शबाना आजमी जैसी फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बहादुर शहीदों और पीड़ितों को सलाम किया है.
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर, 2008 को अचानक मुंबई गोलियों और बम विस्फोटों से दहल उठी थी. आतंकी हमलावरों ने मुंबई के दो पांच सितारा होटलों, रेलवे स्टेशनों और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया.
लियोपोल्ड कैफे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से शुरू हुआ आतंक का यह तांडव ताजमहल होटल में जाकर खत्म हुआ, लेकिन इस बीच सुरक्षाकर्मियों को 60 से भी ज्यादा घंटे लग गए और 166 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
फिल्म-जगत की हस्तियों ने ट्विटर पर लिखा :
अमिताभ बच्चन: उन्हें याद करने का दिन, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया.
अनुपम खेर: 26/11 की तस्वीर को याद करते हैं, अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवार को गले लगाते हैं. मुंबई हमला.
शबाना आजमी: हम 26/11 को नहीं भूलेंगे, जिन्होंने अपने कर्तव्य के चलते अपने जीवन का निस्वार्थ बलिदान दिया.
साजिद खान: जांबाजों को प्रणाम, जिन्होंने हमारी रक्षा की. सभी पीड़ितों और परिजनों के लिए प्रार्थना. मुंबई हमला, जय हिंद.
एहसान नूरानी: भारत और मुंबई के इतिहास में सबसे काले दिन में से एक. मुंबई हमले में जान गंवाने के लिए प्यार.
वरुण धवन: आज वह दिन है, जिसे एक राष्ट्र के रूप में हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. हम हमेशा पुलिस और सशस्त्र बलों के ऋणी रहेंगे, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया.
आफताब शिवदासानी: आठ साल पहले देश की रक्षा करने वाले हमारे नायकों के बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे. वे हमारे लिए हमेशा अमर रहेंगे.
No comments:
Post a Comment