Pages

Saturday, 6 May 2017

Priyanka-chopra-talks-about-december-16-gang-rape-verdict

निर्भया को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'हम तुम्हें कभी भूल नहीं पाएंगे'

निर्भया को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'हम तुम्हें कभी भूल नहीं पाएंगे'
Jamshedpur: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निर्भया गैंगरेप मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए एक भावुक नोट लिखा और कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई जिसकी मांग पूरा देश कर रहा था.
सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर, 2012 को 23 साल की पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप के मामले में दोषी करार दिए गए चार व्यक्तियों को मिली मौत की सजा कल बरकरार रखी.
प्रियंका ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘न्याय वह चीज है जिसकी पूरा देश पांच साल पहले मांग कर रहा है और जिसने पूरे देश को मामला भूलने नहीं दिया. इस लड़ाई में शामिल हुई हर आवाज जोरदार एवं साफ थी कि छह (दोषियों) को सजा दी जाए. आखिरकार वे इसकी कीमत चुकाएंगे. इस तरह के अपराधों की बर्बरता मैं स्वीकार नहीं कर सकती.’’ इन छह दोषियों में से एक की मौत हो चुकी है जबकि एक किशोर है जो अब सुधार गृह से छूट चुका है.
34 साल की अभिनेत्री ने कहा कि वह यह नहीं समझ पातीं कि 21वीं सदी के समाज में कभी भी किस तरह ऐसा कोई नृशंस अपराध हो सकता है.


उन्होंने कहा कि अतीत बदला नहीं जा सकता और इसलिए हर नागरिक को प्रण लेना चाहिए कि वे भविष्य में इस तरह के ‘‘बर्बर एवं जघन्य अपराधों’’ का विरोध करना बंद नहीं करेंगे.
अभिनेत्री ने कहा, ‘ज्यूडिशियल सिस्टम ने उसकी (निर्भया) आवाज सुनी, मुझे इसपर गर्व है. उसने अपने मृत्यु पूर्व बयान में अपील की थी कि उसके गुनहगारों को बख्शा ना जाए.’’

No comments:

Post a Comment