Pages

Friday 19 May 2017

Good-leaders-are-present-but-there-is-corruption-in-the-system-rajinikanth

अच्छे नेता मौजूद पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार : रजनीकांत

अच्छे नेता मौजूद पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार : रजनीकांत
Jamshedpur: सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में अच्छे नेता मौजूद हैं, पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार है. रजनीकांत ने चेन्नई में अपने फैंस की भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि यह उनके राजनीति में आने का उपयुक्त समय नहीं है.
उन्होंने फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, “मेरा अपना पेशा है, अपना काम है. मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके पास भी अपने काम हैं. जाइये और अपने काम कीजिए. हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा.”
इससे पहले बुधवार को फैंस के साथ एक फोटो सेसन के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, “अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा.” अभिनेता ने साथ ही स्पष्ट किया कि वह राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हैं, किसी नेता के नहीं.
उन्होंने कहा, “हमारे पास (एमके) स्टालिन, अंबुमणि (रामदास) और सीमन जैसे अच्छे नेता हैं. लेकिन जब राजनीतिक व्यवस्था ही खराब हो और लोकतंत्र में गिरावट आ गई हो तब हम क्या करें. इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है. तभी यह देश फलेगा-फूलेगा.”
तमिल न होने और एक बाहरी होने से जुड़ी आलोचनाओं को लेकर रजनीकांत ने कहा, “मैं 23 साल कर्नाटक में और 43 साल तमिलनाडु में रहा. हालांकि मैं कर्नाटक से एक मराठी के तौर पर आया था, लेकिन आप लोगों के प्यार और साथ ने मुझे पूरी तरह तमिल बना दिया है.”

No comments:

Post a Comment