Box Office: 200 करोड़ के पार हुआ 'दिलवाले' का कारोबार!
- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए दूसरे वीकेंड पर भी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाकेदार कमाई की और महज 10 दिनों में 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. आगे की स्लाइड में जानें तीन दिनों में शाहरुख खान की 'दिलवाले' ने कुल कितनी कमाई की? बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 20.09 करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ ही तीसरे दिन यानी रविवार को 24 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. जिसके चलते फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर कुल मिलाकर 65.09 करोड़ रुपये की कमाई की आपको बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन और दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा बरकरार रखा और पहले तीन दिनों में कुल 8.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 56.38 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया. इसके साथ ही जहां फिल्म ने महज 3 दिनों में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करते हुए करीब 121 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं 200 करोड़ रुपए की ओर अपना कदम तेजी से बढ़ा दिया. केवल इतना ही नहीं दूसरे वीकेंड पर भी अपना जलवा बरकरार रखते हुए इस फिल्म ने धमाकेदार कारोबार किया और पहले 10 दिनों में जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 123.88 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया तो वहीं ओवरसीज में यानी विदेशों में भी पहले 10 दिनों में 16.75 मिलियन डॉलर (कुल 167.5 लाख डॉलर) यानी करीब 110.83 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई करने में सफल रही. आपको बता दें कि इसके साथ ही जहां 'किंग खान' स्टारर 'दिलवाले' ने पहले 10 दिनों में वर्ल्डवाइड में 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया तो वहीं कुल 234 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए अपना कदम भी बढ़ा दिया. खबरों की मानें तो विदेशों में अच्छी कमाई करने वाली फिल्म 'दिलवाले' संयुक्त अरब अमीरात में यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म की अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सराहना की जा रही है. खबरों की मानें तो फिल्म 'दिलवाले' 2700 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ऊपर है. फिलहाल 1 जनवरी तक कोई और बड़ी फिल्म नहीं है, इस दौरान इस फिल्म के पास खुद को साबित करने का काफी समय है. खैर जो भी हो लेकिन अब देखा ये है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की टक्कर में शाहरुख खान स्टारर 'दिलवाले' कितनी कमाई कर पाती है और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है?
-
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 20.09 करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ ही तीसरे दिन यानी रविवार को 24 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. जिसके चलते फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर कुल मिलाकर 65.09 करोड़ रुपये की कमाई की.
-
आपको बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन और दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा बरकरार रखा और पहले तीन दिनों में कुल 8.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 56.38 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया. इसके साथ ही जहां फिल्म ने महज 3 दिनों में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करते हुए करीब 121 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं 200 करोड़ रुपए की ओर अपना कदम तेजी से बढ़ा दिया.
-
केवल इतना ही नहीं दूसरे वीकेंड पर भी अपना जलवा बरकरार रखते हुए इस फिल्म ने धमाकेदार कारोबार किया और पहले 10 दिनों में जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 123.88 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया तो वहीं ओवरसीज में यानी विदेशों में भी पहले 10 दिनों में 16.75 मिलियन डॉलर (कुल 167.5 लाख डॉलर) यानी करीब 110.83 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई करने में सफल रही.
-
आपको बता दें कि इसके साथ ही जहां 'किंग खान' स्टारर 'दिलवाले' ने पहले 10 दिनों में वर्ल्डवाइड में 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया तो वहीं कुल 234 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए अपना कदम भी बढ़ा दिया.
-
खबरों की मानें तो विदेशों में अच्छी कमाई करने वाली फिल्म 'दिलवाले' संयुक्त अरब अमीरात में यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म की अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सराहना की जा रही है.
-
खबरों की मानें तो फिल्म 'दिलवाले' 2700 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ऊपर है. फिलहाल 1 जनवरी तक कोई और बड़ी फिल्म नहीं है, इस दौरान इस फिल्म के पास खुद को साबित करने का काफी समय है.
No comments:
Post a Comment