Pages

Tuesday 29 December 2015

BOX OFFICE: जानें 11 दिनों में शाहरुख की 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' में से किसने मारी है बाजी?

BOX OFFICE: जानें 11 दिनों में शाहरुख की 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' में से किसने मारी है बाजी? 


Dilwale_Bajirao Mastani           

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' के साथ-साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' का जलवा देश ही नहीं विदेशों में भी रिलीज होने के 11वें दिन भी बरकरार है. आगे की स्लाइड में जानें दोनों फिल्मों ने कितनी की कमाई और कौन-कौन से बनाए रिकॉर्ड? आपको बता दें कि बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिलवाले' ने जहां रिलीज होने के दिन ओवरसीज यानी विदेशों में करीब 34 लाख डॉलर यानी 22.61 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की तो वहीं पहले 10 दिनों में ओवरसीज में 16.75 मिलियन डॉलर (कुल 167.5 लाख डॉलर) यानी करीब 110.83 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई करने में सफल रही. इसके साथ ही जहां किंग खान स्टारर फिल्म 'दिलवाले' ने वर्ल्डवाइड में महज 3 दिनों में कुल 121 करोड़ की शानदार कमाई कर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी सफलता का परचम लहराया तो वहीं 200 करोड़ की ओर अपना कदम तेजी से बढ़ा दिया. आपको बता दें कि शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने मंगलवार को 9.42 करोड़ रुपए, बुधवार को 8.79 करोड़ रुपए, गुरुवार को 9.26 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 8.11 करोड़ रुपए, शनिवार को 6 करोड़ रुपए, रविवार को 7.12 करोड़ रुपए और सोमवार को करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 183 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया. इसके साथ ही जहां 'दिलवाले' ने जहां वर्ल्डवाइड में कुल 293 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की तो वहीं 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए अपना कदम भी बढ़ा दिया. आगे की स्लाइड में जानें 'दिलवाले' की टक्कर में 'बाजीराव मस्तानी' ने देश और विदेशों में की कितनी कमाई? 

 Bajirao Mastani (3)

 सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिलवाले' को जबरदस्त टक्कर देते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई की. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने ओवरसीज यानी विदेशों में शानदार कमाई करते हुए पहले 3 दिनों में 45 लाख डॉलर यानी करीब 29.85 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'शुक्रवार को 12.80 करोड़ रुपये, शनिवार को 15.52 करोड़ रुपये, रविवार को 18.45 करोड़ रुपए, सोमवार को 10.25 करोड़ रुपए, मंगलवार को 9.40 करोड़ रुपए, बुधवार को 9.21 करोड़ रुपए, गुरुवार को 10.52 करोड़ रुपए और शुक्रवार को 12.25 करोड़ रुपए, शनिवार को 10.30 करोड़ रुपए, रविवार को 11.75 करोड़ रुपए और सोमवार को 5.60 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'बाजीराव मस्तानी' ने कुल मिलाकर 126.05 करोड़ रुपये की कमाई की.' तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का देश के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा कारोबार किया है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने सोमवार तक विदेशों में कुल 10.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 67.74 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. आपको बता दें कि इसके साथ ही जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 182.00 करोड़ रुपए की कमाई के साथ फिल्म ने 200 करोड़ की ओर अपनी कदम तेजी से बढ़ा दिया तो वहीं विदेशों में भी 11 दिन में करीब 68 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया. इसके साथ ही जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने वर्ल्डवाइड में करीब 250 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की तो वहीं 300 करोड़ के जादुई आंकड़े की ओर अपना कदम तेजी से बढ़ा दिया. आपको बता दें कि फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी हैं. खबरों की मानें तो फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' देश के 3050 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जबकि कथित तौर पर 'दिलवाले' 2700 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है. दोनों फिल्मों का बजट 100 करोड़ रुपये से ऊपर है. फिलहाल इस सप्ताह दोनों फिल्मों की कमाई में वृद्धि हो सकती है. इसके साथ 1 जनवरी तक कोई और बड़ी फिल्म नहीं है, इस दौरान दोनों फिल्मों के पास खुद को साबित करने का काफी समय है. 

 Bajirao Mastani_Dilwale (2)   

 खैर जो भी हो लेकिन अब देखा ये है कि इस वीक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की टक्कर में शाहरुख खान स्टारर 'दिलवाले' कितनी कमाई कर पाती है और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है?

 

No comments:

Post a Comment