Pages

Sunday, 8 May 2016

अक्षय मेरे लिए बहुत भाग्यशाली: मीका

अक्षय मेरे लिए बहुत भाग्यशाली: मीका


अक्षय मेरे लिए बहुत भाग्यशाली: मीका
Jamshedpur: फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में अक्षय कुमार के लिए गीत गा चुके सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि अक्षय उनके लिए भाग्यशाली हैं. फिल्म के गीत ‘टांग उठाके’ के लांच पर मीका से पूछा गया कि क्या अक्षय उनके लिए भाग्यशाली हैं? इस पर उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है. मेरा पहला गीत ‘सिंह इज किंग’ उनकी वजह से बड़ा हिट हुआ और इसके बाद ‘चिंता ता..’, 8-10 गीत. मैं सब गीत याद भी नहीं कर सकता.”
उन्होंने कहा, “कई बार मैंने मेहनत भी नहीं की और पाजी ने अच्छा डांस किया तो गाना हिट हो गया और इस बार तीनों (अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी) हैं तो यह सोने पर सुहागा है.”
मीका ने ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी का पहला गीत ‘धन्नो’ गाया, जो काफी लोकप्रिय रहा, उन्होंने ‘सिंह इज किंग’ में ‘भूतनी के’ खिलाड़ी 786 से ‘लांग ड्राइव’ और देसी बॉयज से ‘सुबह होने न दे’ गाया. मीका के ये सभी गीत अक्षय कुमार पर फिल्माए गए.
पसंदीदा संगीत के बारे में मीका ने कहा, “सभी गीत पसंद हैं, लेकिन ‘सिंह इज किंग’ हमेशा से पसंदीदा रहा है जो एक गान बन गया.”
साजिद फरहाद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन, नरगिस फाखरी और लीसा हेडन सहित कई सितारे हैं.

No comments:

Post a Comment