Pages

Wednesday 25 May 2016

हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का सपना

हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का सपना

हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का सपना
Jamshedpur: युवराज सिंह के उम्दा 44 रन के बाद अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आज आईपीएल के एलिमिनेटर में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली जहां उसका सामना गुजरात लायंस से होगा .
युवराज के 30 गेंद पर 44 रन की मदद से सनराजइर्स ने आठ विकेट पर 162 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी . सनराइजर्स के क्षेत्ररक्षकों ने कई बेहतरीन कैच लपककर साबित कर दिया कि कैच लपककर मैच जीते जाते हैं . 2012 और 2014 की चैम्पियन केकेआर के लिये मनीष पांडे को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका . पांडे ने 28 गेंद में दो चौकों और एक छक्के के साथ 36 रन बनाये .
सनराइजर्स के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाये . बेन कटिंग ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया .
अब सनराइजर्स का सामना शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस से होगा जिसे हराकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर फाइनल में पहुंच चुका है . हैदराबाद के लिये युवराज सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका . चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरूआती सात मैचों से बाहर रहे युवराज ने 30 गेंद में 44 रन बनाये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने 31 रन का योगदान दिया . वहीं दो बार की चैम्पियन केकेआर के लिये यादव ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जासन होल्डर ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये .

No comments:

Post a Comment