IPL: चोटिल हुए कप्तान कोहली, आ सकते हैं 7-8 टांके
बीती
रात अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने के साथ ही विराट कोहली आईपीएल इतिहास में
एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
सोमवार
को कोलकाता के खिलाफ 75 रन की इनिंग खेलने के साथ ही विराट ने क्रिस गेल
का एक IPL सीजन में 733 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली इस सीजन में 12 मैच में 752 रन बना चुके हैं. लेकिन कल मुकाबले में जीत के बावजूद आरसीबी को एक बड़ा झटका भी लगा.
जी हां केकेआर की पारी के 17वें ओवर में जब कोहली
एक कैच लेने के लिए डीप कवर पर दौड़े तो उनके लेफ्ट हैंड में बॉल लग गई
जिससे उनकी हथेली कट गई और मैच के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में उन्होनें इसका
ज़िक्र किया.
कोहली ने मैच
के बाद अपनी चोट के बारे में कहा, "मेरी हथेली में काफी दर्द हो रहा है हो
सकता है मुझे 7-8 टांके भी लगें लेकिन अगर टीम को जीत मिलती रहे तो हाथ में
10 टांके भी आ जाए तो कोई हर्ज नहीं."
हालांकि
आरसीबी के मैनेजर अविनाश वैद्या ने भी इस बात की पुष्टी कर दी है कि
बुधवार को किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली खेलेंगे.
इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आरसीबी को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे.
कोहली ने इस सीजन में महज 12 इनिंग्स खेलकर गेल से ज्यादा 752 रन बना लिए हैं और वो बेहतरीन फॉर्म में हैं.
No comments:
Post a Comment