Bollywood, Cricket, Indian Television News , Pics , Videos , India Live Cricket Match etc
Monday, 30 May 2016
Wednesday, 25 May 2016
Jennifer Winget Is Looking Unrecognizable These Days!
Jennifer Winget Is Looking Unrecognizable These Days!
Karan Singh Grover is happy with his newlywed wife Bipasha Basu but do you know how Karan’s ex wife Jennifer Winget is living?
हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का सपना
- हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का सपना
हैदराबाद ने तोड़ा केकेआर का सपना
Jamshedpur: युवराज
सिंह के उम्दा 44 रन के बाद अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों के बेहतरीन
प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आज आईपीएल के एलिमिनेटर में दो
बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर
में जगह बना ली जहां उसका सामना गुजरात लायंस से होगा .
युवराज के 30 गेंद पर 44 रन की मदद से
सनराजइर्स ने आठ विकेट पर 162 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में
आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी . सनराइजर्स के क्षेत्ररक्षकों ने कई
बेहतरीन कैच लपककर साबित कर दिया कि कैच लपककर मैच जीते जाते हैं . 2012 और
2014 की चैम्पियन केकेआर के लिये मनीष पांडे को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं
टिक सका . पांडे ने 28 गेंद में दो चौकों और एक छक्के के साथ 36 रन बनाये .
सनराइजर्स के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार
ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने तीन ओवर में
17 रन देकर दो विकेट चटकाये . बेन कटिंग ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर
एक विकेट लिया .
अब सनराइजर्स का सामना शुक्रवार को
फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस से होगा
जिसे हराकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर फाइनल में पहुंच चुका है . हैदराबाद के
लिये युवराज सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका . चोट के
कारण टूर्नामेंट के शुरूआती सात मैचों से बाहर रहे युवराज ने 30 गेंद में
44 रन बनाये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने 31 रन का योगदान दिया . वहीं दो बार
की चैम्पियन केकेआर के लिये यादव ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए
चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जासन होल्डर ने चार ओवर में 33
रन देकर दो विकेट चटकाये .
Tuesday, 24 May 2016
स्टंटमैन के लिए बीमा चाहते हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार
- स्टंटमैन के लिए बीमा चाहते हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार
स्टंटमैन के लिए बीमा चाहते हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार
Jamshedpur:
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का कहना है कि हिंदी सिनेजगत में
स्टंटमैन के लिए कोई बीमा नहीं है और वह इस व्यवस्था को बदलना चाहते हैं.
अक्षय ने कहा, “बॉलीवुड में सुरक्षा बहुत
बढ़िया नहीं है. हमें अब जाकर सेट पर स्टंटमैन व फिल्म कर्मियों के लिए
एंबुलेंस व डॉक्टर मिल पाए हैं. यह हैरानी की बात है कि बॉलीवुड में
स्टंटमैन के लिए कोई बीमा नहीं है, इसलिए हम सभी स्टंटमैन के लिए एक बीमा
लेने की कोशिश कर रहे हैं.”
अक्षय इस वक्त अपनी अगली हास्य फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रचार में व्यस्त
हैं. साजिद-फरहाद निर्देशित ‘हाउसफुल 3’ में अक्षय के अलावा अभिषेक बच्चन,
रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नाडीज, नरगिस फाखरी व लिसा हेडन भी हैं. फिल्म तीन
जून को रिलीज हो रही है.अक्षय का कहना है कि उन्हें ऐसा गूढ़ हास्य पसंद है, जिसमें ‘सच्चाई व असलियत’ हो. उन्होंने कहा, “कॉमेडी बहुत मुश्किल होती है, लेकिन कई लोग इसे शैली नहीं मानते हैं.”
VIDEO: रिलीज हुआ सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर
- VIDEO: रिलीज हुआ सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर
VIDEO: रिलीज हुआ सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर
Jamshedpur:
सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो
गया है. ट्रेलर में सलमान खान अखाड़े में कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी पहलवान की भूमिका में दिख रही हैं. फिल्म में
अनुष्का के किरदार का नाम अर्फा है.
3 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर में सलमान हरियाणवी टोन में बात कर रहे
हैं वहीं अनुष्का भी हरियाणवी लहजे में ही बात कर रही हैं. ट्रेलर में
‘सुल्तान’ की संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है.
‘सुल्तान’ में सलमान और अनुष्का का रोमांटिक अंदाज भी दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म में सलमान की बॉडी फैंस को पसंद आएगी.
सलमान खान के गुरु का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं.इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं. इससे पहले अली फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से निर्देशित कर चुके हैं. यह फिल्म आठ जुलाई, 2016 को ईद के मौके पर रिलीज होगी.
यहां देखें ट्रेलर-
2 साल पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे अमिताभ बच्चन!
- 2 साल पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे अमिताभ बच्चन!
2 साल पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे अमिताभ बच्चन!
Jamshedpur:
एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर 28 मई को इंडिया गेट पर आयोजित होने
वाले जलसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के ज्यादातर
सहयोगियों के इंडिया गेट पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है,
जिसकी मेजबानी महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे.
सरकार ‘जरा मुस्करा दो’ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें सरकार की
उपलब्धियों को उजागर करने के लिए कई कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.शो का पूरे देश में दूरदर्शन पर प्रसारण किया जायेगा. शो के दौरान विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों खासतौर पर स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण विद्युतीकरण को उजागर किया जाएगा.
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सरकार ने शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में शो की तैयारियों की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया था. नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और राज्यवर्धन सिंह राठौर इस समिति के सदस्य हैं.
समिति ने सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की है, जिसपर जोर दिए जाने की आवश्यकता है. पिछले साल मोदी सरकार ने अपने एक साल पूरे होने पर ‘साल एक, शुरूआत अनेक’ नाम से जश्न मनाया था.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों से कहा था कि वो अपनी उपलब्धियों का विवरण प्रदान करें.
बीजेपी की पूरे देश में 26 मई से 10 जून के बीच सरकार की सफलताओं को उजागर करने के लिए 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. मोदी के विभिन्न स्थानों पर इन रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. इसकी शुरूआत वह 26 मई को सहारनपुर में रैली को संबोधित करके करेंगे.
Monday, 23 May 2016
Why did Akshay Kumar say no to 'Hera Pheri 3'?
Hera Pheri was one film that helped resurrect Akshay Kumar's career at a time when he was going through a string of flops. Phir Hera Pheri happened
and by then, Akshay had already zoomed into the list of A-listers in
Bollywood. But when the third instalment to the hit franchise was being
cast, Akshay decided to opt out.
While there have been numerous conjectures about his exit from the film, the actor has remained tight lipped about the same. Talking about the film, Neeraj Vora revealed, "Hera Pheri 3 will start exactly where Phir Hera Pheri ended and it is a film about mistaken identity. There are many Rajus in the film and HP 3 is about finding the real Raju."
If we remember, the prequel to HP3 ended on a note, which called for another film. For people who haven't watched Phir Hera Pheri, let us tell you how it ended. The film ends with Akshay Kumar hanging from a bridge, trying to retrieve a vintage gun which is worth a few crores. Now that Hera Pheri 3 is being shot, we don't understand how the makers will maintain continuity between the two films.
An insider tells us that the makers wanted Akshay in the film but the actor took a back step. "Akshay was definitely the first choice for the sequel too. But he demanded a higher fee which shocked the makers. They were left with no other option but to let go of the film."When asked Akshay about the same, our Khiladi Kumar shot back, "It is a personal thing and I don't want to talk about it". But will he make a guest appearance in the film at least? "No, I am not there in the film at all," signed off Akki. Akshay is busy promoting his upcoming release- Gabbar is Back whereas John Abraham, Abhishek Bachchan and Paresh Rawal are already camping for Hera Pheri 3.
While there have been numerous conjectures about his exit from the film, the actor has remained tight lipped about the same. Talking about the film, Neeraj Vora revealed, "Hera Pheri 3 will start exactly where Phir Hera Pheri ended and it is a film about mistaken identity. There are many Rajus in the film and HP 3 is about finding the real Raju."
If we remember, the prequel to HP3 ended on a note, which called for another film. For people who haven't watched Phir Hera Pheri, let us tell you how it ended. The film ends with Akshay Kumar hanging from a bridge, trying to retrieve a vintage gun which is worth a few crores. Now that Hera Pheri 3 is being shot, we don't understand how the makers will maintain continuity between the two films.
An insider tells us that the makers wanted Akshay in the film but the actor took a back step. "Akshay was definitely the first choice for the sequel too. But he demanded a higher fee which shocked the makers. They were left with no other option but to let go of the film."When asked Akshay about the same, our Khiladi Kumar shot back, "It is a personal thing and I don't want to talk about it". But will he make a guest appearance in the film at least? "No, I am not there in the film at all," signed off Akki. Akshay is busy promoting his upcoming release- Gabbar is Back whereas John Abraham, Abhishek Bachchan and Paresh Rawal are already camping for Hera Pheri 3.
आलिया ने गौरी शिंदे की फिल्म की शूटिंग पूरी की
आलिया ने गौरी शिंदे की फिल्म की शूटिंग पूरी की
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में हैं. गौरी की फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है.उत्साहित आलिया ने गौरी का ट्वीट के जरिए शुक्रिया अदा किया. आलिया ने लिखा, “आपको काफी याद करूंगी. शू्टिंग पूरी हुई. शुक्रिया.” गौरी ने 2012 में आई फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से निर्देशन में कदम रखा था. इस फिल्म के जरिये श्रीदेवी की काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी हुई थी.गौरी ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बारे में जानकारी दी और साथ ही आलिया को उनकी सबसे पसंदीदा कलाकार भी बताया.‘इंग्लिश विंग्लिश’ की निर्देशक गौरी ने लिखा, “मेरी पसंदीदा कलाकार आलिया भट्ट के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी. मेरी गुड़िया आपके साथ शूटिंग के दिन याद आएंगे.”VIDEO: जानें, क्या हुआ जब अक्षय बन गए जैकलीन?
- VIDEO: जानें, क्या हुआ जब अक्षय बन गए जैकलीन?
VIDEO: जानें, क्या हुआ जब अक्षय बन गए जैकलीन?
Jamshedpur:
सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हाऊसफुल 3’ के
प्रचार में व्यस्त हैं. अक्षय फिल्म को प्रमोट करने के लिए नए-नए आईडिया का
इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इस बार अक्षय ने ट्विटर पर एक बेहद ही दिलचस्प
वीडिया शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है.
वीडियो में अक्षय और जैकलीन फर्नांडीज को
देखा जा सकता है. अक्षय और जैकलीन का चेहरा बिल्कुल ही बदला हुआ नज़र आ रहा
है. वीडियो देखते वक्त आपको ऐसा लगेगा कि अक्षय का कुछ चेहरा जैकलीन के
जैसा और जैकलीन का कुछ चेहरे का हिस्सा अक्षय जैसा हो गया है.
वीडियो में दोनों भरपूर मस्ती करते हुए
दिख रहे हैं जो फैंस को पसंद आएगा. वीडियो 19 सेकेंड का है. साजिद-फरहाद की
फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस
फाखरी, लिसा हेडन और जैकलिन फर्नाडीज प्रमुख भूमिका में हैं. ‘हाउसफुल 3’
तीन जून को रिलीज होगी.
‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की इससे पहले की फिल्मों में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं.
Face swapped, mind warped 😂😂😂 #Housefull3 madness continues during promotions!! @Asli_Jacqueline pic.twitter.com/NCdpsVx8Vj— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 23, 2016
ट्रेलर: अब दिखेगी पुलकित और यामी के प्यार की ‘जुनूनियत’
ट्रेलर: अब दिखेगी पुलकित और यामी के प्यार की ‘जुनूनियत’
Jamshedpur: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी
गौतम और पुलकित सम्राट पिछली फिल्म ‘सनम रे’ के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे
पर प्यार और रोमांस करते नजर आएंगे. ये जोड़ी अब फिल्म‘जुनूनीयत’ में नजर
आएगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म के निर्देशक विवेक
अग्निहोत्री है. फिल्म इस वर्ष 24 जून को रिलीज होगी. यहां देखिए ट्रेलर
अभिनेता साकिब सलीम ने की विराट की जमकर तारीफ
- अभिनेता साकिब सलीम ने की विराट की जमकर तारीफ
अभिनेता साकिब सलीम ने की विराट की जमकर तारीफ
Jamshedpur:
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली से मिलने के बाद अभिनेता साकिब सलीम
ने उन्हें एक प्रेरक इंसान करार दिया. रायपुर में इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के
बीच हुए मुकाबले के दौरान विराट के साथ हुई मुलाकात को साकिब ने ख्वाब जैसा
अनुभव बताया.
साकिब ने अपने एक बयान में कहा, “मेरे जैसे क्रिकेट प्रेमी के लिए
बेंगलोर और दिल्ली के मैच को देखना बेहतरीन अनुभव रहा. बहुत मजा आया.”
बॉलीवुड के 28 साल के अभिनेता को आने वाली फिल्म ‘ढिशुम’ में एक क्रिकेट
खिलाड़ी का किरदार निभाते देखा जाएगा. उनका कहना है कि उन्हें विराट के साथ
बात करने का मौका भी मिला.साकिब ने कहा, “इसके बाद मैंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट से बात की. कितने प्रेरक इंसान हैं वह. आशा है कि आईपीएल के इस संस्करण में वह और उनकी टीम बेंगलोर जीते.”
‘ढिशुम’ में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिका में हैं.
Sunday, 22 May 2016
कपिल शर्मा का शो सबसे अच्छा है : मीका
कपिल शर्मा का शो सबसे अच्छा है : मीका
Jamshedpur: प्रतियोगिता एक तरफ रखते हुए
‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ का हिस्सा बने बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने हास्य
कलाकार कपिल शर्मा की सराहना करते हुए टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को सबसे
अच्छा करार दिया. मीका ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और स्टार क्रिकेट गायक
कनिका कपूर के साथ शुक्रवार रात सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो की शूटिंग
की.
मीका ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि मैं कपिल का भाई हूं. मैं उनके शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उनसे काफी लंबे समय बाद मिला, क्योंकि तीन-चार गीत लांच करने हैं और गीतों का प्रचार करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ सबसे अच्छा है.”
कपिल ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल से मशहूर हुए. लेकिन चैनल के साथ हुए मतभेदों के बाद, कपिल का शो बदलकर ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ दिखाया जा रहा है.
वहीं मीका ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ का हिस्सा बने. जब उनसे ‘प्रतिद्वंद्वी’ शो पर आने के बारे में पूछा गया तो मीका ने कहा, “शो अब चल रहा है, लेकिन हमारी दोस्ती पिछले 10 सालों से है. उन्हें दलेर पाजी (मेहंदी) पसंद हैं और मुझे भी. यह अच्छा है कि दोनों शोज अच्छे चल रहे हैं. पाजी का शो नंबर वन हैं. मैं उनके शो पर हूं इससे बड़ा और क्या होगा.”
मीका ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि मैं कपिल का भाई हूं. मैं उनके शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उनसे काफी लंबे समय बाद मिला, क्योंकि तीन-चार गीत लांच करने हैं और गीतों का प्रचार करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ सबसे अच्छा है.”
कपिल ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल से मशहूर हुए. लेकिन चैनल के साथ हुए मतभेदों के बाद, कपिल का शो बदलकर ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ दिखाया जा रहा है.
वहीं मीका ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ का हिस्सा बने. जब उनसे ‘प्रतिद्वंद्वी’ शो पर आने के बारे में पूछा गया तो मीका ने कहा, “शो अब चल रहा है, लेकिन हमारी दोस्ती पिछले 10 सालों से है. उन्हें दलेर पाजी (मेहंदी) पसंद हैं और मुझे भी. यह अच्छा है कि दोनों शोज अच्छे चल रहे हैं. पाजी का शो नंबर वन हैं. मैं उनके शो पर हूं इससे बड़ा और क्या होगा.”
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Anshul Pandey aka Naman to turn negative
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Anshul Pandey aka Naman to turn negative
Jamshedpur: Actor Anshul
Pandey, who is portraying the role of Naman in the show “Yeh Rishta Kya
Kehlata Hai”, is elated post the show’s leap. He says he is happy as his
character has gained importance once again.
“I am happy with the leap as earlier I lost my action in the show.
But now I am happy to get focused once again,” Anshul said in a
statement.The actor says he never had a problem when he got nothing much to essay in the Star Plus’ show.
“Television shows have always been the same. It brings you in action and then gets you out giving a chance to the other cast members. So, I never had a problem even when I got nothing much to essay. I am happy that the channel and production team made me a part of the show,” he added.
Anshul, who will be seen essaying the character of an established and confident businessman, says his role has now turned negative.
Anshul said: “I am the one who knows everything about Naira, but to take some kind of revenge from Akshara, I don’t tell anybody about her. The secret of Naira is kept between me and my wife Karishma.”
‘नो एंट्री’ के सीक्वल के लिए सलमान से मिलेंगे बोनी कपूर
‘नो एंट्री’ के सीक्वल के लिए सलमान से मिलेंगे बोनी कपूर
Jamshedpur: निर्माता बोनी कपूर जल्द ही अभिनेता सलमान खान के साथ मिलकर उनसे ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तारीखों के बारे में चर्चा करेंगे.
‘नो एंट्री’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने के बारे में कपूर ने पीटीआई
से कहा, ‘‘सलमान इस पर सही जवाब देंगे. मैंने उनके साथ इस बारे में पहले भी
बातचीत की है. हम दोबारा मिलेंगे और फैसला करेंगे. मैं फिल्म ‘मॉम’ में
व्यस्त था. हम अगले कुछ सप्ताह में मिलेंगे और इस बारे में बातचीत
करेंगे.’’ फिल्म निर्देशक अनीज बज्मी ने करीब डेढ़ साल पहले सलमान को ‘नो
एंट्री’ के सीक्वल की कहानी सुनाई थी.सूत्रों के मुताबिक, ‘‘जब सलमान को कहानी सुनाई गयी तो उन्होंने इसे पसंद किया.’’ 50 साल के सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी फिर से सीक्वल में भी दिखाई देंगे.
सूत्रों के अनुसार, ‘‘फिल्म में नौ नायिकाएं होंगी. सलमान से तारीख मिलने के बाद हम शीर्ष अभिनेत्रियों से बातचीत करेंगे.’’ बोनी कपूर इस समय अपनी पत्नी श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के साथ व्यस्त हैं वहीं अनीस बज्मी अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘आंखें’ की सीक्वल पर काम कर रहे हैं.
सलमान फिलहाल ‘सुल्तान’ में व्यस्त हैं. इसके बाद वह कबीर खान और राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं.
ईरान पहुंचते ही पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, होने हैं कई बड़े समझौते
ईरान पहुंचते ही पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, होने हैं कई बड़े समझौते
Jamshedpur:
ईरान के साथ व्यापार, निवेश व उर्जा संबंधों को प्रगाढ बनाने के लक्ष्य के
साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे. ईरान
पहुंचते ही पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. उनकी इस यात्रा के
दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ईरान के चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए
एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.
मोदी बीते 15 साल में ईरान की यात्रा पर
आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यहां मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई
अड्डे पर ईरान के वित्त व आर्थिक मामलों के मंत्री अली तायेबनिया ने मोदी
की अगवानी की. मोदी यहां से एक स्थानीय गुरद्वारे के लिए रवाना हो गए जहां
वे भारतीय मूल के लोगों से मिलेंगे.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ
मोदी की औपचारिक बैठक कल सुबह होनी है. इससे पहले मोदी का रस्मी स्वागत
किया जाएगा. रूहानी मेजबान प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज भी आयोजित
करेंगें. मोदी इस यात्रा के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली
खामेनेइ से भी मिलेंगे. उर्जा संपन्न ईरान की अपनी पहली यात्रा से पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी इस खाड़ी देश की यात्रा का
मकसद प्रतिबंध के बाद उसके साथ संपर्क, व्यापार, निवेश तथा उर्जा भागीदारी
को मजबूत करना है. मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ट्वीटर पर कई संदेशों के
जरिये कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ाना, व्यापार, निवेश, उर्जा भागीदारी,
संस्कृति तथा लोगों का लोगों के साथ संपर्क हमारी प्राथमिकता है.
मोदी ने कहा कि रूहानी तथा ईरान के शीर्ष
नेता के साथ उनकी बैठकों से ‘‘हमारी रणनीतिक भागीदारी’’ को आगे बढ़ाने का
अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति रूहानी तथा ईरान के सम्मानित
शीर्ष नेता के साथ हमें रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा.’’
चाबहार बंदरगाह के पहले चरण के विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर के साथ
साथ भारत-ईरान से तेल आयात दोगुना करने की भी सोच रहा है. कुछ साल पहले
ईरान उसका दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था. इसके साथ ही वह ईरान में
एक विशाल गैस क्षेत्र के विकास के लिए अधिकार हासिल करना चाहता है. चाबहार
बंदरगाह पर हस्ताक्षर के समय भारत के सड़क परिवहन, राजमार्ग व पोत परिवहन
मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे.
चाबहार दक्षिण-पूर्व ईरान का बंदरगाह का
है. इसके जरिये भारत को पाकिस्तान के बाहर अफगानिस्तान तक पहुंचने का
रास्ता बना सकेगा. अफगानिस्तान के साथ भारत के नजदीकी सुरक्षा और आर्थिक
संबंध हैं. प्रतिबंध हटने के बाद ईरान में राजनयिक और व्यावसायिक
गतिविधियों में काफी तेजी आई है. चीन और रूस के नेता तेहरान जा चुके हैं.
मोदी से पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम
मंत्री धमे’द्र प्रधान तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ईरान यात्रा पर जा
चुके हैं.
मोदी ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि
उनकी इस यात्रा के दौरान चाबहार पर करार पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने
कहा, ‘‘भारत और ईरान के बीच सभ्यताकालीन संबंध हैं और क्षेत्र में शांति,
सुरक्षा, स्थिरता तथा समृद्धि के लिए दोनों के साझा हित हैं.’’ गुरद्वारा
जाने के अलावा मोदी भारत-ईरान संबंधों पर ‘पुनरावलोकन तथा संभावना’ सम्मेलन
का भी उद्घाटन करेंगे.
मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति रूहानी के आमंत्रण पर आज और कल अपनी ईरान यात्रा को लेकर उत्साहित हूं.’’ मोदी ने दो दिवसीय ईरान यात्रा पर यहां पहुंचने से पहले ईरान की संवाद समिति इरना से बातचीत में कहा कहा,‘ कठिन दौर में भी, भारत व ईरान ने हमेशा अपने संबंधों को नयी मजबूती देने पर ध्यान दिया है. मौजूदा परिदृश्य में दोनों देश व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, बुनियादी ढांचा व उर्जा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढाने पर विचार कर सकते हैं.’
मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति रूहानी के आमंत्रण पर आज और कल अपनी ईरान यात्रा को लेकर उत्साहित हूं.’’ मोदी ने दो दिवसीय ईरान यात्रा पर यहां पहुंचने से पहले ईरान की संवाद समिति इरना से बातचीत में कहा कहा,‘ कठिन दौर में भी, भारत व ईरान ने हमेशा अपने संबंधों को नयी मजबूती देने पर ध्यान दिया है. मौजूदा परिदृश्य में दोनों देश व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, बुनियादी ढांचा व उर्जा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढाने पर विचार कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि भारत की सार्वजनिक व निजी
कंपनियां ईरान में निवेश की इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह
के विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर होने से व्यापक संपर्क (कनेक्टिविटी)
की सुविधा बनेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा,‘ ईरान के खिलाफ
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के समाप्त होने से दोनों देशों के लिए विशेषकर
आर्थिक मोर्चे पर (सहयोग के) असीमित अवसरों के द्वार खुले हैं.’ उन्होंने
कहा कि भारत फारस की खाड़ी स्थित इस देश में अपना निवेश बढाना चाहता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत भी तेल सम्पन्न ईरान से अपने यहां पूंजी व
निवेश का स्वागत करता है.’
शीर्ष ईरानी नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों के एजेंडे के बारे में मोदी ने कहा,‘ ईरान हमारे विस्तारित पड़ोस का हिस्सा है, क्षेत्र का महत्वपूर्ण देश है और भारत के सबसे मूल्यवान भागीदारों में से एक है. हम साझी विरासत तथा सभ्यता संबंधों के जरिए एक दूसरे से जुड़े हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्र की शांति, स्थिरता व संपन्नता में भारत के ‘साझा हित’ हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद व चरमपंथी विचारधारों के खतरे से लड़ना दोनों देशों के लिए समान चुनौती है.
शीर्ष ईरानी नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों के एजेंडे के बारे में मोदी ने कहा,‘ ईरान हमारे विस्तारित पड़ोस का हिस्सा है, क्षेत्र का महत्वपूर्ण देश है और भारत के सबसे मूल्यवान भागीदारों में से एक है. हम साझी विरासत तथा सभ्यता संबंधों के जरिए एक दूसरे से जुड़े हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्र की शांति, स्थिरता व संपन्नता में भारत के ‘साझा हित’ हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद व चरमपंथी विचारधारों के खतरे से लड़ना दोनों देशों के लिए समान चुनौती है.
मोदी ने कहा,‘ क्षेत्रीय संपर्कता बढाने
के लिए मजबूत कदम उठाना हमारे दोनों देशों के बीच बढते सहयोग का सबसे
महत्वपूर्ण व आशाजनक आयाम है.’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा उचित उर्जा
भागीदारी बनाना, बुनियादी ढांचा क्षेत्र, बंदरगाह, रेलवे व पेट्रोकेमिकल
क्षेत्र में सहयोग बढाना तथा मौजूदा समय में आम लोगों के बीच संबंधों के
जरिए सभ्यताकालीन संबंधों का विकास भी प्राथमिकता पर है.
सार्वजनिक कंपनी नाल्को द्वारा चाबहार
मुक्त व्यापार क्षेत्र में पांच लाख टन सालाना क्षमता का संयंत्र स्थापित
करने के लिए एक समझौता भी कल किया जाना है. चाबहार बंदरगाह ईरान के दक्षिणी
तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है और यह भारत के लिए काफी
रणनीतिक महत्व रखता है. यह फारस की खाड़ी के बाहर स्थित है और भारतीय
पश्चिमी तट से इस पर आसानी से पहुंच बनाई जा सकती है. भारत के सार्वजनिक
क्षेत्र के बंदरगाह के लिए यह पहला विदेशी उपक्रम होगा. भारत और ईरान में
2003 में ओमान की खाड़ी में होमरुज जलडमरूमध्य के बाहर पाकिस्तान की सीमा
के निकट चाहबहार बंदरगाह का विकास करने की सहमति बनी थी.
ईरान पर पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से यह
परियोजना काफी धीमी गति से आगे बढ़ी. इस साल जनवरी में ईरान से प्रतिबंध
हटाए गए और उसके बाद से भारत इस करार को पूरा करने के लिए काम कर रहा है.
दुनिया भर में वैश्विक तेल खपत का 20 प्रतिशत इसी जलडमरूमध्य से होकर ही
गुजरता है.
पहले चरण में इस परियोजना में भारत का
निवेश 20 करोड़ डालर होगा. इसमें एग्जिम बैंक से 15 करोड़ डालर की रिण
सुविधा शामिल है, जिसके लिए करार पर दस्तखत भी मोदी की यात्रा के दौरान किए
जाएंगे.
मोदी की यात्रा के दौरान भारत,
अफगानिस्तान तथा ईरान के बीच परिवहन तथा पारगमन गलियारे के लिए त्रिपक्षीय
करार पर भी दस्तखत होंगे. इससे अफगानिस्तान, मध्य एशियायी देशों और उसके
आगे तक भारत के लिए आवागनम की सुविधा बढेगी.
समझा जाता है कि मोदी और ईरान के
राष्ट्रपति क्षेत्र की शांति और स्थिरता की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे.
क्षेत्र में आतंवाद और हिंसक उग्रवाद के अलावा साइबर अपराध तथा सामुद्रिक
सुरक्षा जैसी चुनौतियां हैं.
Avika Gore ( Balika Vadhu Fame ) Hot Exclusive News
IN PICS: 'ब्वॉयफ्रेंड' संग कांस के रेड कार्पेट पर पहुंची अविका गौर
Deepika Padukone Exclusive Hot News
- दीपिका ने फिल्म 'XXX' के डायरेक्टर को दिया यह खास तोहफा
दीपिका ने फिल्म 'XXX' के डायरेक्टर को दिया यह खास तोहफा
फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ
हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने
फिल्म डायरेक्टर डी.जे. कारुसो को पारंपरिक भारतीय पोशाक भेट की है. डीजे
कारुसो ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने फैंस के साथ कढ़ाई वाला नीले कुर्ते
और पाजामे की तस्वीर शेयर की.
तस्वीर का पर उन्होंने लिखा, “दीपिका पादुकोण क्या तोहफा है! मैं आभारी हूं. सेरेना के किरदार को जीवंत बनाने के लिए धन्यवाद. ‘एक्स एक्स एक्स’ का आखिरी दिन.”
फिल्म में दीपिका सेरेना के किरदार में दिखाई देंगी.
डी.जे. कारुसो की ‘एक्स एक्स एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ 2002 की फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स’ और 2005 की ‘एक्स एक्स एक्स स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है.
इसमें विन डीजेल, डोनी येन, टोनी जा, और सैमुअल एल. जैक्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
दूसरे ट्वीट में कारुसो ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें दीपिका अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर क्लीक करवाती नजर आ रही हैं.
तस्वीर के पर उन्होंने लिखा, “दीपिका पादुकोण टोरंटो में फैंस को अलविदा कह रहीं. उनके दो दिन बाकी हैं.”
फिल्म 20 जनवरी, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
तस्वीर का पर उन्होंने लिखा, “दीपिका पादुकोण क्या तोहफा है! मैं आभारी हूं. सेरेना के किरदार को जीवंत बनाने के लिए धन्यवाद. ‘एक्स एक्स एक्स’ का आखिरी दिन.”
फिल्म में दीपिका सेरेना के किरदार में दिखाई देंगी.
डी.जे. कारुसो की ‘एक्स एक्स एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ 2002 की फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स’ और 2005 की ‘एक्स एक्स एक्स स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है.
इसमें विन डीजेल, डोनी येन, टोनी जा, और सैमुअल एल. जैक्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
दूसरे ट्वीट में कारुसो ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें दीपिका अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर क्लीक करवाती नजर आ रही हैं.
तस्वीर के पर उन्होंने लिखा, “दीपिका पादुकोण टोरंटो में फैंस को अलविदा कह रहीं. उनके दो दिन बाकी हैं.”
फिल्म 20 जनवरी, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Subscribe to:
Posts (Atom)