पूनम ढ़िल्लो से महिमा चौधरी तक, लंबे समय से पर्दे से गायब रहने वाली अभिनेत्रियां भी बीबर के कंसर्ट में आईं नज़र
कल शाम मुंबई पर पॉप स्टार जस्टिन बीबर
का फीवर जमकर चढ़ा. डी वाई पाटिल स्टेडियम 23 साल के सिंगर को सुनने के लिए
खचाखच भरा हुआ था. भारत में पहली बार परफॉर्म करने वाले बीबर को सुनने के
लिए कई सेलिब्रिटी भी पहुंचे थे. यहां कंसर्ट में आलिया भट्ट, श्रीदेवी,
अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे सितारे तो पहुंचे ही थे साथ ही यहां वो
अभिनेत्रियों भी नज़र आईँ जो पर्दे से काफी दिनों गायब हैं. यहां देखिए
तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी काफी समय बाद यहां नज़र आईं.
इस कंसर्ट में महिमा अकेले नहीं पहुंची थीं. बल्कि उनके साथ परिवार को कुछ सदस्य भी थे.
बॉलीवुड को 'अक्सर' और 'ज़हर' जैसी हिट
फिल्में देने वाली अभिनेत्री उदिता गोस्वामी को तो भूले नहीं होंगे आप.
उदिता भी बीबर के कंसर्ट में नज़र आईं.
यहा उदिता हॉट पैंट और White स्लीवलेस टॉप में पहुंचीं थीं.
अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भी इस कंसर्ट में पहुंची थीं.
पूनम ढिल्लो कुछ इस अंदाज में यहां नज़र आईं.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी इस कंसर्ट में अपने बेटे के साथ पहुंची थीं.
अभिनेत्री सुमन रंगनाथन भी यहां नज़र आईं.
(PHOTOS: AFP, Solaris)
No comments:
Post a Comment