Pages

Thursday 19 November 2015

Sonakshi Sinha Bollywood News

सोनाक्षी 'इश्कोहॉलिक' से गायकी के क्षेत्र में

Jamshedpur : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द एकल गीत 'इश्कोहॉलिक' से गायकी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं. गाने की रिकॉर्डिग हो चुकी है. एक बयान के मुताबिक, हिप-हॉप वाले इस गीत में संगीत मीत ब्रदर्स का है और इसके बोल टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने लिखे हैं.

 भूषण ने कहा, "सोनाक्षी की आवाज बहुत प्यारी है और गाना बहुत पसंद किया जाएगा. यह गाना बहुत आसान है और मैं खुश हूं कि हमें ऐसा कुछ करने का मौका मिला है, जो (संगीत) पूरी दुनिया को जोड़ता है."
राजश्री प्रोडक्शंस सलमान पर है फिदा
वहीं, सोनाक्षी ने कहा, "इस गाने के वीडियो की शूटिंग इस माह के आखिर में 'गिफ्टी' द्वारा की जाएगी. जिसके साथ मैं और यो यो हनी सिंह 'देसी कलाकार' में काम कर चुके हैं."
रणबीर ने दीपिका को बोला तमाशेबाज
सोनाक्षी की अगली फिल्म 'अकीरा' है. इसके अलावा अभिनय देव के निर्देशन में बन रही 'फोर्स 2' में भी नजर आएंगी.


No comments:

Post a Comment