Pages

Monday, 9 May 2016

बेटे को मिला 'ब्लैक बेल्ट', अक्षय बोले- सबसे बेहतरीन सम्मान


बेटे को मिला 'ब्लैक बेल्ट', अक्षय बोले- सबसे बेहतरीन सम्मान

बेटे को मिला 'ब्लैक बेल्ट', अक्षय बोले- सबसे बेहतरीन सम्मान
Jamshedpur: अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव ने कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ‘फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट’ हासिल किया है. अक्षय ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पुरस्कार मिला है.
‘एयरलिफ्ट’ के कलाकार ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रविवार को एक फोटो साझा की, जिसमें उनके बेटे को नीली रंग की वर्दी में काले रंग की बेल्ट पहने देखा जा रहा है.
इस फोटो के साथ अपने ट्वीट में अक्षय ने लिखा, “आज का दिन बेटे का है. सच में, मैं अपनी खुशी को जाहिर नहीं कर सकता. मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पुरस्कार हासिल किया है.”


अक्षय ने आगे कहा, “मेरे बेटे ने चार साल की उम्र में ही अभ्यास शुरू कर दिया था और आज नौ साल की मेहनत के बाद उसे कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ब्लैक बेल्ट मिली है.”
बॉलीवुड के 48 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, “कुछ खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती और यह उनमें सबसे ऊपर है. मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है और इसे आपके साथ साझा करना चाहता था.”

No comments:

Post a Comment