1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी 'बाहुबली 2', प्रभास ने फैंस को कहा- Thanks
‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के
मामले में रोज ही नए रिकॉर्ड बना रही है. ये फिल्म 1,000 करोड़ कमाने वाली
पहली भारतीय फिल्म बन गई है. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने
वर्ल्डवाइड एक हजार से ज्यादा की कमाई कर ली है. रिलीज के नौवें दिन ही
फिल्म ने यह कमाल कर दिखाया है.
हिंदी में ‘बाहुबली : द कॉनक्लूजन’ के
निर्माता करण जौहर ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ‘बाहुबली’ के ट्विटर
हैंडल से भी फैंस के इस प्यार के लिए आभार जताया गया है.
पहली बार इस फिल्म की कमाई पर खुद
प्रभास ने अपना रिएक्शन दिया है. प्रभास ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का
शुक्रिया किया है. प्रभास ने डायरेक्टर राजामौली को भी धन्यवाद कहा है.
प्रभास ने एक फेसबुक पोस्ट के द्वारा
फैंस को थैंक्स बोलते हुए लिखा, ‘आप लोगों ने जो मुझे इतना प्यार दिया है
उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी को समर्थन देने के लिए ढेर सारा प्यार.
डायरेक्टर राजामौली सर को मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद.’
आपको बता दें कि ये तो वर्ल्डवाइड कमाई
थी लेकिन इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि रिलीज के दसवें दिन
ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. हिंदी सिनेमा में ‘पीके’,
”बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘दंगल’ के बाद 300 करोड़ में शामिल होने वाली
‘बाहुबली 2’ पाचवीं फिल्म बन गई है.
आपको यह भी बता दें कि ‘दंगल’ और ‘पीके’
की वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड को ‘बाहुबली 2 : द कनक्लूजन’ पहले ही तोड़
चुकी है. ‘पीके’ की अबतक की वर्ल्डवाइड कमाई 792 करोड़ है वहीं ‘दंगल’ की
वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 780 रुपये करोड़ है.
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड
करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में
बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास,
राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य
भूमिका में हैं.
ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी
कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को
रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा
ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है.
आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर
राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.
No comments:
Post a Comment