इतने दिनों तक टीवी से दूर रहने के बाद ये हॉट एक्ट्रेस करने वाली हैं वापसी!
अपनी बिकनी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम
पर पोस्ट करके सुर्खियां बटोरने वाली टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के
फैंस के लिए अच्छी खबर है.
लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव
महादेव’ में ‘पार्वती’ की भूमिका निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस एक बार फिर से
छोटे पर्दे पर लौट रही हैं!
आ रही रिपोर्ट की मानें तो सोनी
एंटरटेनमेंट टेलिविजन के आने वाले एक ऐतिहासिक सीरीज में सोनारिका को मुख्य
भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है. सोनी टीवी का ये सीरियल मध्य प्रदेश
के मालवा के राजा पृथ्वी वल्लभ की कहानी पर आधारित होगा.
सोनारिका के अलावा, प्रसिद्ध टीवी
एक्टर आशीष शर्मा भी होंगे, जिन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के सीरियल ‘सीया
के राम’ में भगवान ‘राम’ के किरदार में देखा गया था. सोनी टीवी के आने वाले
सीरियल में आशीष ‘राजा पृथ्वी वल्लभ’ की भूमिका में नजर आएंगे. सोनारिका
इसमें प्रमुख अभिनेत्री होंगी.
सोनी टीवी के इस नए सीरियल को
लोकप्रिय लेखक अनिरुद्ध पाठक की तरफ से लिखा जाएगा, जिन्होंने ‘महाकुंभ’ और
‘करम अपना अपना’ जैसे सीरियलों को लिखा है.
एक पोर्टल ने जब सोनारिका से इस सीरियल को लेकर संपर्क किया तब उन्होंने कहा, “मैं अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकती हूं.”
देखें सोनारिका की तस्वीरें
सोनारिका की ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
No comments:
Post a Comment