IN PICS: वेब सीरीज के लिए 'बोल्ड' होते जा रहे हैं 'संस्कारी' टीवी एक्टर्स
बदलते वक्त से साथ अब छोटे पर्दे के
कलाकार वेब सीरीज का हिस्सा बन रहे हैं. टीवी के कई जाने माने चेहरे अब वेब
सीरीज की तरफ रुख कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस नए अवतार के लिए
उन्हें बोल्ड सीन्स देने में भी कोई परहेज नहीं है. आगे की स्लाइड्स में
देखिए कि कौन-कौन से टीवी कलाकार ने वेब सीरीज के लिए बोल्ड सीन्स देने में
कोई परहेज नहीं किया है.
टीवी अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों
विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में सुपरमॉडल ‘आलिया’ का किरदार निभा
रही हैं. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार नमित खन्ना के साथ
कुछ बोल्ड सीन्स दिए हैं.
जी टीवी की धारावाहिक 'कुबूल है' से
सुरभी ज्योति ने अपनी अलग पहचान बनाई. सुरभी फिलहाल हॉटस्टार पर आने वाले
वेब सीरीज 'तन्हाईयां' में मीरा का किरदार निभा रही हैं. तन्हाईयां में
सुरभी ज्योति ने कई बोल्ड सीन्स दिए हैं.
टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपनी शॉर्ट
फिल्म 'सेक्सॉहलिक' में बोल्ड अवतार से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
फिलहाल अभिनेत्री विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में 'माया' में काम कर रही हैं.
टीवी धारावाहिक इश्कबाज से मशहूर हुए अभिनेता नकुल मेहता, वेब सीरीज 'आई डॉन्ट वॉच टीवी' में जल्द अपना बोल्ड अवतार दिखा सकते हैं.
मेयांग चांग भी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में आसपास के लोग उन्हें समलैंगिक (गे) कहते हैं.
No comments:
Post a Comment