'बाहुबली 2' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर बोले करन जौहर- ये सेलिब्रेशन का नहीं सिनेमा में क्रांति का समय है
Jamshedpur: ‘बॉहुबली
2′ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई के नए रिकॉर्डस बना रही है. दर्शकों पर इस
फिल्म का जादू इस कदर छाया है कि इस फिल्म ने सोमवार को 40.25 करोड़ की
कमाई की है. इतने करोड़ की कमाई तो बॉलीवुड में सुपरस्टार्स की फिल्में
पहले दिन भी नहीं कर पाती हैं. इस कमाई से खुश करन जौहर ने कहा है अब ये
सिनेमा में क्रांति का समय है.
ट्विटर पर सोमवार की कमाई बताते हुए करन जौहर ने लिखा, ‘जब आपकी फिल्म
सोमवार को इतना ज्यादा कमाती है जैसे कि रिलीज का पहला दिन हो, तो ये
सेलिब्रेशन का नहीं बल्कि सिनेमा में रिवोलुशन का समय है.’
आपको बता दें कि ये फिल्म मूलरूप से तेलुगू में बनी है. इस फिल्म के हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिर पर चार दिनों 383 करोड़ की कमाई कर ली है.When the MONDAY behaves likes day 1…it’s no longer a cinema celebration it’s a cinema revolution! Monday ( Hindi) at 40.25!!! #Baahubali2 pic.twitter.com/pwZhiTGTLl— Karan Johar (@karanjohar) May 2, 2017
383 crores!!!! All languages in 4 days!!!!! #Baahubali2TheConclusion ….Indian Cinema’s crowning glory!!!!!! pic.twitter.com/MI8qrQjVjU
— Karan Johar (@karanjohar) May 2, 2017
इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन शुक्रवार को 41 करोड़, शनिवार को 40.5 करोड़, रविवार को 46.5 करोड़ और सोमवार को 40.25 करोड़ की कमाई की है. इस तरह सिर्फ चार दिनों में फिल्म ने 168.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
#Baahubali2 is on a RECORD-SMASHING spree… Fri 41 cr, Sat 40.50 cr, Sun 46.50 cr, Mon 40.25 cr. Total: ₹ 168.25 cr. India biz. HINDI.यहां आपको बता दें कि सोमवार को इतना कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के पास था.फिल्म ‘दंगल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार को 25 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब ‘बाहुबली 2’ ने इस फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2017
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने महज तीन दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है. आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.
No comments:
Post a Comment