वीडियो में बीफ के जिक्र से 'फंसी' काजोल, स्पष्टीकरण में बताया, जो दिखा वो भैंस का मीट था
Jamshedpur:
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री काजोल ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए रविवार को
फेसबुक लाइव किया जिसके बाद उस वीडियो को लेकर उनकी आलोचना शुरु हो गई है.
विवाद बढ़ता देख अभिनेत्री ने फेसबुक लाइव का वीडियो हटा लिया है.
वीडियो में काजोल अपने दोस्तों के साथ
खाने की एक डिश को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. यही डिश अभिनेत्री
के लिए विवाद की वजह बन गई है.
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में काजोल अपने
दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं और इस दौरान जिस डिश का वो जिक्र करती है वो
बीफ है. बाउल में रखी डिश के बारे में बात करते हुए काजोल उत्साहित दिख
रही हैं और अपने दोस्त रेयान से कहती हैं कि सभी को बताइए कि ये डिश कौन सी
है. उनके दोस्त ने लाइव वीडियो में बताया कि ये बीफ है.
वीडियो में बीफ के जिक्र की वजह से ही
सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. विवाद बढ़ता देख काजोल ने
अपने वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया है.
काजोल ने कहा, ‘मेरे एक वीडियो में बताया
जा रहा है कि टेबल पर बीफ था. इसे गलत तरह से समझा गया है. जो दिख रहा था
वह भैंस का मीट था जो कानूनन तौर पर आसानी से उपलब्ध है. मैं यह स्पष्टीकरण
इसलिए दे रही हूं क्योंकि यह एक संवेदनशील मसला है जिस वजह से धार्मिक
भावनाएं आहत हो सकती हैं, जो मेरा इरादा नहीं है.’
गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त में बीफ को लेकर भारत में खूब राजनीति हुई है जो अब भी जारी है. वर्तमान में बीफ खाने को लेकर देश में बहस जारी है. यही वजह है कि काजोल का यह वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
— Kajol (@KajolAtUN) May 1, 2017
No comments:
Post a Comment