Pages

Saturday, 13 May 2017

Bollywood-actor-vivek-oberoi-gifts-25-flats-to-families-of-sukma-martyrs-in-thane

अक्षय की राह पर विवेक ओबरॉय, सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देंगे 25 फ्लैट्स


अक्षय की राह पर विवेक ओबरॉय, सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देंगे 25 फ्लैट्स
Jamshedpur: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के बाद अब अभिनेता विवेक ओबरॉय ने शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.  दिग्गज अभिनेता ने पिछले महीने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को ठाणे में 25 फ्लैट गिफ्ट के तौर पर देने का फैसला किया है.
ठाणे में उनकी कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर रेजिडेंशियल कैंपस बना रही है जिनमें से चार फ्लैटों का एलॉटमेंट किया जा चुका है, जबकि दूसरे 21 फ्लैट रिजर्व किए जा रहे हैं.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने विवेक के परोपकार की इस भावना के प्रति आभार प्रकट किया है. हमले में शहीद हुए जवान सीआरपीएफ के थे.
Vivek Obroi
विवेक ने सीआरपीएफ को पिछले हफ्ते लिखे एक पत्र में यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन एलॉट किए गए फ्लैट्स का डिटेल्स तब नहीं दिया गया था. अभिनेता के इस कदम की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. लोग उन्हें सैल्यूट करने के साथ-साथ उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को नक्सलियों के घातक हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार शहीदों हुए जवानों के परिवारों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं. हाल ही में उनके सुझाव पर गृह मंत्रालय ने ‘‘भारत के वीर’’ नामक पोर्टल और मोबाइल एप लांच किया था. इस एप की मदद से ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को ऑनलाइन आर्थिक मदद दी जा सकेगी.
CRPF
अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘मेरे पिता सेना में थे. आज एक एक्टर नहीं बल्कि अपने पिता के बेटे के तौर पर आपके सामने हूं. मुझे ये विचार टेररिस्ट पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री को देखते हुए आया था. उन्हें बताया जाता है कि गलत काम करो, तुम्हारे परिवार को पैसे पहुंच जाएंगे. क्यों न इस चीज़ का सकारात्मक काम में इस्तेमाल किया जाए. उन्हें कुछ टेररिस्ट लीडर की मदद मिलती होगी. जबकि जवानों के साथ 1.25 अरब लोग खड़े हैं. मैं बहुत छोटा आदमी हूं. ऐसे मंच पर आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’

No comments:

Post a Comment