Pages

Tuesday, 4 April 2017

Know-the-collection-of-naam-shabana

जानें, चार दिन में तापसी-अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' ने की है कितनी कमाई?



जानें, चार दिन में तापसी-अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' ने की है कितनी कमाई?
Jamshedpur: अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी, की फिल्म ‘नाम शबाना’ 4 दिन में 21.30 करोड़ रुपये अपनी झोली में भर चुकी है. पहले दिन इस फिल्म को 5.12 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली.  दूसरे दिन यानि शनिवार को इस फिल्म ने 6.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने तीसरे और चौथे दिन क्रमश: 7.27 करोड़ और 2.54 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से ‘नाम शबाना’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 21.30 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म में अनुपम खेर और डैनी डेंजोंगप्पा ने भी अभिनय किया हैं. शिवम नायर की तरफ से निर्देशित फिल्म देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गई थी. फिल्म ‘नाम शबाना’ तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है. यह 2015 में आई सफल फिल्म ‘बेबी’ के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में थीं.
तापसी ने ‘नाम शबाना’ के अच्छे बिजनेस के लिए दर्शकों का आभार जताया है. यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है. इससे पहले वह ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-

The-undertaker-retires-from-wwe-after-nearly-27-years

अब WWE की रिंग में नहीं दिखेगा 'द अंडरटेकर' का जलवा!


Amitabh-bachchan-attends-wedding-with-abhishek-jaya-in-abu-dhabi

इस शादी में दिखा बच्चन परिवार का रॉयल अवतार, देखें तस्वीरें...


Sachin-tendulkar-reached-at-the-birthday-party-of-his-film-producer

'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के निर्माता की बर्थडे पार्टी में पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे सचिन, देखें तस्वीरें...


Actor-politician-vinod-khanna-has-been-hospitalised

विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, हो रहा है सेहत में सुधार


विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, हो रहा है सेहत में सुधार
Jamshedpur: तबियत खराब होने की वजह से दिग्गज अभिनेता-नेता विनोद खन्ना साउथ मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं. हॉस्पीटल के मुताबिक विनोद खन्ना को रविवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
अभिनेता के फैमिली मेंबर ने बताया कि विनोद खन्ना की सेहत में सुधार हो रहा है. इससे ज्यादा जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने देने से मना कर दिया. आपको बता दें कि बीते गुरुवार को विनोद खन्ना की आने वाली फिल्म ‘एक रानी ऐसी भी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था.
महानायक अमिताभ बच्चन ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मुख्य अतिथी थे और ऐसा माना जा रहा है कि शायद तबितय खराब होने की वजह से ही विनोद खन्ना समारोह में पहुंच नहीं पाए थे.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
फिल्म ‘एक रानी ऐसी भी’ में विनोद खन्ना और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में हैं. 70 साल के विनोद खन्ना बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि विनोद खन्ना फिलहाल गुरुदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. वे केंद्र सरकार में कई अहम मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.