Pages

Saturday, 30 April 2016

Jennifer Winget Exclusive News

बिपाशा से करण की शादी पर देखिए क्या बोलीं एक्स-वाइफ जेनिफर

बिपाशा से करण की शादी पर देखिए क्या बोलीं एक्स-वाइफ जेनिफर नई दिल्ली: आज अभिनेत्री बिपाशा बुस अपने ब्वॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर की ये तीसरी शादी है. इससे पहले वो टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंजेट और श्रद्धा निगम से शादी करने के बाद अलग हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले जेनिफर से उनका तलाक हुआ है. अब करण की शादी को लेकर जेनिफर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
bipasha9
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने बिपाशा और करण को शादी की शुभकामनाएँ दी हैं. जेनिफर ने कहा, ‘मैं उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए कामना करती हूं. मेरी नजर में ये जोड़ी बहुत ही अमेजिंग हैं. शादी बहुत अच्‍छा बंधन है, अगर दो सोच-समझकर साथ रहने का फैसला करते हैं. ईश्‍वर इन दोनों को खुश रखे.’

Friday, 29 April 2016

एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा- कंगना खून पिलाती थी, काला जादू करती थी!

एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा- कंगना खून पिलाती थी, काला जादू करती थी!


एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा- कंगना खून पिलाती थी, काला जादू करती थी!
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के बीच विवादों का तूफान जारी है. दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इसी बीच कंगना के पूर्व बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने कंगना की एक नई कहानी का खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया है. अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने कंगना पर बेहद संगीन इल्जाम इल्जाम लगाए हैं. और अब कंगना की इस नई कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी.
अध्ययन सुमन…..सात साल पहले कंगना के लिए धडकता था अध्ययन का दिल, सात साल पहले कंगना से बेपनाह मोहब्बत करते थे अध्ययन, सात साल पहले कंगना और अध्ययन जहां भी जाते थे साथ जाते थे. दोनों के प्यार की ये कहानी कई बार सुर्खियां बनी. लेकिन करीबी रिश्तों की तमाम कहानियों के बीच भी अध्ययन और कंगना के बीच कुछ ऐसा था जिसके बारे में कोई कुछ भी नहीं जानता था.
कोई नहीं जानता था कि अध्ययन और कंगना के बेहद करीबी रिश्तों में भी कब और कैसे दूरियां आने लगीं और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया…दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. हमेशा-हमेशा के लिए दोनों के रास्ते एक दूसरे से जुदा हो गए. सात साल पहले अध्ययन और कंगना की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक दूसरे से किनारा कर लिया. लोगों के लिए दोनों के ब्रेकअप की ये कहानी किसी रहस्य से कम नहीं थी. लेकिन अब कंगना से ब्रेकअप होने के सात साल बाद अध्ययन ने अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में कंगना और अपने रिश्ते की जिस कहानी का खुलासा किया है उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
kangana4

रितिक रोशन और कंगना की लड़ाई के बीच अध्ययन ने कहा है, ‘मेरी हमदर्दी ऋतिक के साथ है. उनके साथ जो हो रहा है, मैं उसे अच्छी तरह समझता हूं. इस दर्द से मैं भी गुजरा हूं. उन्हें इमोशनली टॉर्चर किया जा रहा है. लोगों को सच पता चलना चाहिए और इसलिए मैं ये सब कुछ कह रहा हूं. मेरा मकसद कंगना के करियर या स्टारडम को नुकसान पहुंचाना नहीं है, लेकिन वो किसी और को निशाना बनाकर मासूम नहीं बन सकती. और लोग भी हैं जिन्होंने लंबे समय इमोशनल ट्रेजडी सही है, उनके करियर पर असर पड़ा.क्योंकि कंगना ने गलत बातें फैलाईं. उसके बारे में ये मेरा आखिरी इंटरव्यू है.’
कंगना और अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बताते हुए अध्ययन ने कहा है, ‘2008 में जब मैं अपनी फिल्म ‘राज 2’ का गाना ‘ओ जाना’ की शूटिंग कर रहा था तो उसी दौरान कंगना और मेरे बीच करीबी बढ़ी. हमलोग ड्राइव पर जाते थे और साथ ही डिनर किया करते थे. एक दिन मैं कंगना को डिनर के लिए ताज होटल ले गया. तब मैं सिर्फ 20 साल का था और मझमें जरा भी समझदारी नहीं थी. डिनर के दौरान कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य पांचोली को लेकर मेरी उससे बहस हो गई. गुस्से में कंगना मुझ पर बरस पड़ी और उसने बखेड़ा शुरु कर दिया. उसने मुझसे कहा कि वो रेस्टरूम जा रही है. मैं एक घंटे तक उसका इंतजार करता रहा और फिर मैंने उसे फोन किया. उसने मुझसे कहा वो घर पर है. तब उस वक्त मैं ये समझ नहीं पाया कि उसका व्यवहार असामान्य है. उस वक्त तो मैंने यही सोचा कि चलो ठीक है… अगले दिन सुबह मैं लोखंडवाडा उसके घर बुके लेकर सॉरी बोलने के लिए गया. लेकिन वहां पहुंचने पर कंगना ने मुझे गाली दी. जब मेरे डैड ने कंगना को फोन किया तो उसने कहा- सॉरी सर, मैं उसे घर के अंदर आने नहीं दूंगी. प्लीज आप उसे यहां से जाने के लिए कहिए. मैं बाहर सीढियों पर बैठकर कंगना का पांच घंटे तक इंतजार करता रहा.’
kangana2
डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने ये भी बताया है कि कंगना के लिए उसने वो सब कुछ किया जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं था. अध्ययन के मुताबिक फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान कंगना ने बाल कटवा कर उसका हुलिया ही बदल दिया था. अवार्ड मिलने पर कंगना ने स्टेज से सबको शुक्रिया कहा. लेकिन उसने उसका नाम नहीं लिया. वो आगे-आगे चल रही थी और वो बॉडीगार्ड की तरह उसके पीछे-पीछे चल रहा था. यही नहीं अध्ययन का तो ये भी दावा है कि कंगना उसे पीटती भी थी और इस बात का खुलासा भी अध्ययन ने डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में किया है.
अध्ययन के मुताबिक, ‘एक पार्टी में कंगना ने मुझे बताया कि किसी एक्टर ने उसे छेड़ दिया है. तब मैंने कहा कि यहां से चलते हैं. मैं उसके साथ सीढ़ियां उतर रहा था, तभी वह पलटी और मुझे बहुत जोर से थप्पड़ मारा और मां, बहन की गालियां देते हुए बोली, ‘तुम मेरी सक्सेस से जलते हो’ थप्पड़ इतना तेज था कि मैं रो पड़ा.’
कंगना पर लगे इल्जामों की ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कंगना और अपने रिश्तों का खुलासा करते हुए कंगना पर और भी संगीन आरोप लगाए हैं. अध्ययन के मुताबिक कंगना काला जादू करती थी जिसकी वजह से वो परेशान रहता था. अध्ययन के मुताबिक, ‘कंगना मुझे एक ज्योतिष पल्लवी के पास ले गई. उसने कहा मेरा वक्त अच्छा नहीं है, पूजा करनी होगी. मुझे भरोसा नहीं था लेकिन कंगना ने जोर दिया. एक रात उसने मुझे घर बुलाया, पूजा के लिए. 12 बजे पूजा शुरू हुई. कंगना के अपार्टमेंट में एक गेस्ट रूम था, जिसे पूरा काले कपड़ों से ढका गया था. वहां भगवान की कई मूर्तियां रखी थीं और माहौल बेहद डरावना था. उसने मुझे कुछ मंत्र पढ़ने को कहे और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. मैं डर लग रहा था इसलिए मैंने कुछ नहीं किया. थोड़ी देर बाद बाहर आकर मैंने झूठ बोला कि मैंने मंत्र पढे. एक दिन पल्लवी ने बोला रात 12 बजे शमशान घाट जाओ और कुछ चीजें फेंक आओ. मैं डर के मारे कांप गया और नहीं गया.’
अध्ययन ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कंगना के जिस काले जादू का खुलासा किया है. एबीपी न्यूज उसकी पुष्टि नहीं करता है. अध्ययन के इस खुलासे का सच क्या है ये जानने के लिए हमने कंगना से बात करने की कोशिश की….लेकिन कंगना के कर्मचारियों ने हमें ये बताया कि कंगना, अध्ययन के इस बेवकूफना बयान पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती.
kangana6
अध्ययन के मुताबिक कंगना के काले जादू की वजह से वो परेशान रहने लगा था. एक दिन वो अपने एक टैरो रीडर के पास गया और फिर उसने जो बताया उसे सुनकर उसके होश उड़ गए. डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा है, ‘जब मैं अपने टैरो रीडर के पास गया तो उसने मुझसे कहा कि उसे पहाड़ी इलाके के किसी काले जादू का असर मुझ पर लग रहा है. मैं तब एक ही को जानता था, मेरी गर्लफ्रेंड कंगना, जो हिमाचल प्रदेश की है. वो अक्सर वहां कुछ पूजा करवाने जाती थी. टैरो रीडर ने चेतावनी दी कि कुछ बहुत बुरा होने वाला है और इसलिए मैं इस रिश्ते से बाहर आ जाऊं.’
अपने इंटरव्यू में कंगना के काले जादू का खुलासा करते हुए अध्ययन ने आगे जो कहा है अब वो बातें भी आप सुन लीजिए. अध्ययन ने कहा है, ‘मैंने अपनी मां को ये बातें बताईं तो मेरी मां ने हमारे फैमिली पंडित को बुलाया. उन्होंने सीधे पूछा- खाना बनाती है तुम्हारे लिए? मैंने हां कहा तो वो बोले- कंगना जादू के लिए तुम्हारे खाने में अपना अशुद्ध खून मिलाती है. मैंने बात नहीं सुनी और फिर हमारे रिश्ते में झगडा बेहद बढ़ गया. मैं हर रात अपने पीआर को फोन करके रोता था. स्कॉच की बोतल लेकर मरीन ड्राइव पर निकल जाता था. मैं उस स्टेज पर पहुंच गया था कि ज्यादा पीने से मर भी सकता था. मां ने मेरे लिए बहुत प्रार्थना की. जिस पंडित ने मुझे ये सब बताया था वही पंडित जब सलमान के ‘दस का दम’ शो में पहुंचे तो उन्होंने शो के बीच कंगना से कहा, ‘आप पिशाचिनी हो’ कंगना ने इसे मजाक में लिया.’
सलमान के शो ‘दस का दम’ में आए पंडित ने कंगना को पिशाचनी किस संदर्भ में कहा था हम ये नहीं जानते. शो का ये हिस्सा नीचे दिए वीडियो में हम आपने आपको सिर्फ इसलिए दिखाया क्योंकि अपने इंटरव्यू में अध्ययन ने इसका जिक्र किया है. काले जादू के सवाल पर कंगना के ऑफिस के लोगों ने एबीपी न्यूज को ये बताया है कि कंगना अध्ययन के बेवकूफाना बयान पर कुछ भी कहना नहीं चाहतीं. मामले की तह तक जाने के लिए हमने अध्ययन से भी बात करने की कोशिश की…लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
फिल्म अभिनेता अध्ययन सुमन ने अंग्रेजी अखबार डीएनए को अपने इंटरव्यू में जो कहा है उसके मुताबिक कंगना के रिश्ते ने उन्हें तबाह कर दिया था. वो कंगना से प्यार करता था लेकिन कंगना उसे पीटती थी. काला जादू करती थी. अपना खून पिलाती थी..और ये सब किसी हॉरर फिल्म की तरह ही था. अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में कहा है, ‘मेरी फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ के प्रीमियर पर कंगना के पूर्व बॉयफ्रेंड आदित्य पांचोली गेट पर खड़े थे. कंगना वहीं से निकली. आदित्य ने मुझे रोका और मेरी आंखों में देखकर कहा, ‘सर्कस में स्वागत है दोस्त, ऑल द बेस्ट’ मैं तब समझा नहीं.’
kangana3
अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में कंगना और अपने रिश्तों का खुलासा करते हुए ये कहा है कि इस रिश्ते में उसे दर्द ही दर्द मिले. अध्ययन के मुताबिक, ‘हम साउथ अफ्रीका में एक सॉन्ग शूट कर रहे थे. एक जर्नलिस्ट का फोन आया कि क्या मैं कंगना को डेट कर रहा हूं? मैंने मना किया. कहा हम दोस्त हैं. उसने कहा उसे पता है मैं रात को कंगना के रूम गया था. मैंने कहा एक महिला के बारे में ये बात करना गलत है. कंगना चिल्लाने लगी. कहने लगी- तुम सच छुपाना चाहते हो कि मुझे डेट कर रहे हो. तुम्हें क्या लगता है कि मैं यूज़ होने के लिए हूं. इसके बाद कंगना ने मुझपर दबाव डाला कि मैं उस जर्नलिस्ट को फोन करूं और बताऊं कि मैं कंगना से कितना प्यार करता हूं. मैंने कॉल किया और बयान दिया लेकिन कंगना ने अपना बयान नहीं दिया. मुंबई आया तो सभी पेपर्स में वो स्टोरी थी कि मैं उससे प्यार करता हूं.’
डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि फिल्म‘जश्न’ के पहले कट को देखने के बाद उनके पिता शेखर सुमन ने उन्हें उनकी ड्रीम कार बीएमडब्ल्यू 7 गिफ्ट की थी. खुशी के मारे उन्होंने ये बात कंगना को बताई तो कंगना ने कहा अच्छा? रियली? तुम्हें एक करोड़ की कार गिफ्ट की? ऐसा क्या उखाड़ा तुमने लाइफ में?’ ये तब की बात है जब कंगना को ‘फैशन’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. अध्ययन के मुताबिक, ’13 जनवरी, 2009 मेरी बर्थ-डे पार्टी थी. सब जा चुके थे. मोहित, कंगना, कुणाल देशमुख, मेरे पेरेंट्स और पापा के कुछ दोस्त थे. वो बात कर रहे थे कि कैसे कमर्शियल फिल्मों में एक्टर अपनी आत्मा तक बेच देते हैं. कंगना बोलीं, ‘हम अपनी आत्मा नहीं बेचते. पापा ने कहा कि वे सामान्य बात कर रहे थे, पर कंगना ने पापा को गंदी गाली दी. पापा गुस्से में आ गए. वो चिल्लाते हुए बाहर निकल गई. मैं कभी खुद को माफ नहीं कर सकता कि तब मैं अपने पापा पर चिल्लाया था. मैं अपना आपा खो चुका था.’

डीएनए अखबार को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक कंगना ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया था. कंगना की वजह से ही दोनों के रिश्तों में दूरियां आई और जब उसके पिता शेखर सुमन राजनीति में जा रहे थे तो उसी वक्त कुछ ऐसा हुआ कि उसने कंगना को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अध्ययन ने बताया है, ‘पापा राजनीति में जा रहे थे. उसने सोचा पापा उससे प्रचार करवाएंगे. वो पापा से बोली, तुम्हारा पूरा खानदान मेरा स्टारडम यूज करना चाहता है? वो उस इंसान से बात कर रही थी जो 25 साल से इंडस्ट्री में है और अपनी मेहनत से मुकाम रखता है. मैं घर आया तो उसने पापा के बारे में बुरा मैसेज किया. वो हद हो गई थी. मैंने भी मैसेज करके कह ही दिया, “अब तुम भाड़ में जाओ! हमारा रिश्ता खत्म.”
अध्ययन के मुताबिक अपने उस आखिरी मैसेज के बाद ही उसने कंगना से सारा रिश्ता तोड लिया और फिर उसकी परछाईयों से भी दूर हो गया. डीएनए को दिए इंटरव्यू में अभिनेता अध्ययन सुमन ने जो बातें कही हैं हम उसका सच नहीं जानते. अध्ययन के इस इंटरव्यू पर कंगना ने भी कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अध्ययन के इस इंटरव्यू का सच क्या है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि अध्ययन का ये इंटरव्यू उनका कोई पब्लिसिटी स्टंट है…या फिर इस इंटरव्यू से अध्ययन…ऋतिक और कंगना की लड़ाई को कोई नया मोड़ देना चाहते हैं.

bipasha basu and karan singh grovers pre-wedding puja

शादी की रस्में शुरू, सामने आई बिपाशा की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें

शादी की रस्में शुरू, सामने आई बिपाशा की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी शादी की तैयारियां और रस्में जोर-शोर से चल रही हैं. बिपाशा की हल्दी की रस्म पूरी हो गई है. साथ ही शादी से पहले बिपाशा के घर पर पूजा भी रखी गई जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल हुआ. इन रस्मों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. आप भी देखिए-
20160429001457
20160429001457-(1)
bipasha_story
bipasha_story2

बिपाशा ने इस रस्म के लिए गुलाबी रंग की साड़ी को चुना. इस ट्रेडिशनल लुक में बिपाशा सुंदर दिखीं.

bipasha_story4
30 अप्रैल को शादी के बाद शाम को फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के चुनिंदा लोगों को रिसेप्शन के लिए बुलाया गया है.
bipasha_story5
bipasha_story6
bipasha_story7
bipasha_story8

Thursday, 28 April 2016

शाहरूख की ‘रईस’ ने मेरे पिता को बदनाम किया: गैंगस्टर लतीफ के बेटे

शाहरूख की ‘रईस’ ने मेरे पिता को बदनाम किया: गैंगस्टर लतीफ के बेटे

 
 
शाहरूख की ‘रईस’ ने मेरे पिता को बदनाम किया: गैंगस्टर लतीफ के बेटे
Jamshedpur: एक स्थानीय अदालत ने गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के बेटे की दायर एक शिकायत के जवाब में अभिनेता शाहरूख खान की प्रोडक्शन कंपनी को नोटिस जारी किया है. लतीफ के बेटे ने उनके पिता को बदनाम करने के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की है. लतीफ इस दुनिया में नहीं है.
शहर की सिविल कोर्ट के जज आरटी वत्सानी ने खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ और सह निर्माताओं ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ एवं ‘राहुल ढोलकिया प्रोडक्शन्स’ को नोटिस जारी किए है. कोर्ट ने उनसे 11 मई तक जवाब देने को कहा गया है. माना जा रहा है कि यह फिल्म लतीफ की जिंदगी पर आधारित है. उनके बेटे मुश्ताक अहमद ने फिल्म की रिलीज और इसके विज्ञापन पर रोक की भी मांग की है.
शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के दूसरे भाग में लतीफ को बहुत बुरे तरीके से दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. इसके लिए 101 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग की गई है.
फिल्म से जुड़े लोगों ने कहा जब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई थी तो लतीफ के परिवार के लोगों से संपर्क किया गया था और निर्माताओं ने प्रचार के दौरान भी कहा है कि यह फिल्म लतीफ के जीवन पर आधारित है.

Karan Singh’s Ex-wife Jennifer Winget Congratulates him and Bipasha Basu for their marriage

Karan Singh’s Ex-wife Jennifer Winget Congratulates him and Bipasha Basu for their marriage

As we all know that the lovebirds Karan Singh Grover and Bipasha Basu are all set to tie the knot on 30 April. The industry has been pouring wishes on the couple and one name on that list has surprised us. Karan’s ex-wife Jennifer Winget too has finally spoken up on the wedding and even wished the couple a happy married life ahead.
 bipasha basu and karan singh and jennifer
In an interview, Jennifer told, “I wish them good luck, and a happy married life. I think they make an amazing couple. Marriage is a beautiful thing if two people work on it and want to be together. May God Bless them. I feel love is an amazing thing, and if you can feel it for someone, it’s great.”

Jennifer said that she doesn’t feel bitter nor she holds any grudges. While talking about her separation period and marriage, Jennifer stated that her marriage was a roller-coaster ride. It had some happy and sad moments. She gave her 500% to the marriage and no one can point a finger at her. She doesn’t regret and is in a happy space.
Jennifer, who will soon be making a comeback on TV is enjoying single hood and doesn’t feel a lack of anything in her life.




‘बागी’ फिल्म पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित : सब्बीर खान

‘बागी’ फिल्म पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित : सब्बीर खान

‘बागी’ फिल्म पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित : सब्बीर खान Jamshedpur: टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ भरपूर एक्शन वाली फिल्म है, लेकिन इसके निर्देशक सब्बीर खान ने कहा है कि इस फिल्म की कहानी पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित है.
सब्बीर का कहना है प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के आग्रह पर 2004 में बनी तेलगु फिल्म ‘वषर्म’ देखने के बाद उन्हें यह फिल्म बनाने का ख्याल आया.
सब्बीर ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘साजिद ने मुझे एक तेलगु फिल्म ‘वषर्म’ दिखाई. उनके पास इस फिल्म के अधिकार भी हैं. मैंने यह फिल्म देखी और उन्हें बताया कि इस फिल्म में सिर्फ एक बात रोमांचित करती है कि यह ‘रामायण’ का ही लिप्यांतरण है.’’ इसलिए मैंने सोचा कि यदि हम आज के समय में रामायण का लिप्यांतर करें, तो यह एक अद्भुद फिलम बन जाएगी. मुझे इस फिल्म की पटकथा लिखने में नौ माह का समय लगा. इसलिए ‘बागी’ मेरे द्वारा किया गया रामायण का लिप्यांतरण है. इसमें एक बहुत अच्छी प्रेमकहानी और अच्छे एक्शन हैं.
सब्बीर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग बागी के पीछे रामायण की प्रेरणा को नहीं जानते और वे पर्दे पर टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी और एक्शन दृश्य देखने के लिए ज्यादा उत्साहित है.
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लगता है कि यह एक एक्शन फिल्म है और मैं इसे बदलना भी नहीं चाहता क्योंकि एक्शन और संगीत सार्वभौमिक हैं और हम सबकों इसमें मजा आता है. अब फिल्म को प्रमोशन शुरू हो गया है और मैं इस पहलू पर कर रहा हूं.’’ उल्लेखनीय है कि निर्देशक ‘बागी’ फिल्म को एक अच्छी एक्शन फिल्म की श्रेणी में रखना चाहते हैं.

Wednesday, 27 April 2016

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players - See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf
 Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players 

 Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai

 alia bhatt, udta punjab, alia, alia bhatt udta punjab, alia bhatt movies, shahid kapoor, alia bhatt shahid kapoor, alia shahid, kareena kapoor khan, diljit dosanjh, entertainment news

Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. - See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf
Actress Alia Bhatt will be seen as a hockey player in the upcoming film Udta Punjab for which she took special coaching. Recently she shot for a song with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. The actress was moved by their motivation and said that the sport required a lot of hard work.

Alia said, “The girls were cool, tough and inspiring. There was so much that I learnt from them about the sport. It was a fun shoot as we clicked a few selfies.”

She has been a part of sports like football and handball during her school days. “Since I began practicing I have realised that hockey is a difficult sport and requires a lot of skill,” she added.

It took over a month and a half’s training for Alia to learn the correct postures of the sport. She was also trained by Shah Rukh Khan while shooting for Gauri Shinde’s film.

Alia said, “I was given a coach and we trained at a place in Bandra. I would reach at around 6 am.”

She will be seen opposite Shahid Kapoor in Udta Punjab which also features Kareena Kapoor Diljit Dosanjh in pivotal roles.

Directed by Abhishek Chaubey the film will release on June 17.

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players - See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf
Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players - See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players

Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai.

alia bhatt, udta punjab, alia, alia bhatt udta punjab, alia bhatt movies, shahid kapoor, alia bhatt shahid kapoor, alia shahid, kareena kapoor khan, diljit dosanjh, entertainment news Actress Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. Actress Alia Bhatt will be seen as a hockey player in the upcoming film Udta Punjab for which she took special coaching. Recently she shot for a song with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. The actress was moved by their motivation and said that the sport required a lot of hard work.
Alia said, “The girls were cool, tough and inspiring. There was so much that I learnt from them about the sport. It was a fun shoot as we clicked a few selfies.”
She has been a part of sports like football and handball during her school days. “Since I began practicing I have realised that hockey is a difficult sport and requires a lot of skill,” she added.
It took over a month and a half’s training for Alia to learn the correct postures of the sport. She was also trained by Shah Rukh Khan while shooting for Gauri Shinde’s film.
Alia said, “I was given a coach and we trained at a place in Bandra. I would reach at around 6 am.”
She will be seen opposite Shahid Kapoor in Udta Punjab which also features Kareena Kapoor Diljit Dosanjh in pivotal roles.
Directed by Abhishek Chaubey the film will release on June 17.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players

Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai.

alia bhatt, udta punjab, alia, alia bhatt udta punjab, alia bhatt movies, shahid kapoor, alia bhatt shahid kapoor, alia shahid, kareena kapoor khan, diljit dosanjh, entertainment news Actress Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. Actress Alia Bhatt will be seen as a hockey player in the upcoming film Udta Punjab for which she took special coaching. Recently she shot for a song with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. The actress was moved by their motivation and said that the sport required a lot of hard work.
Alia said, “The girls were cool, tough and inspiring. There was so much that I learnt from them about the sport. It was a fun shoot as we clicked a few selfies.”
She has been a part of sports like football and handball during her school days. “Since I began practicing I have realised that hockey is a difficult sport and requires a lot of skill,” she added.
It took over a month and a half’s training for Alia to learn the correct postures of the sport. She was also trained by Shah Rukh Khan while shooting for Gauri Shinde’s film.
Alia said, “I was given a coach and we trained at a place in Bandra. I would reach at around 6 am.”
She will be seen opposite Shahid Kapoor in Udta Punjab which also features Kareena Kapoor Diljit Dosanjh in pivotal roles.
Directed by Abhishek Chaubey the film will release on June 17.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players

Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai.

alia bhatt, udta punjab, alia, alia bhatt udta punjab, alia bhatt movies, shahid kapoor, alia bhatt shahid kapoor, alia shahid, kareena kapoor khan, diljit dosanjh, entertainment news Actress Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. Actress Alia Bhatt will be seen as a hockey player in the upcoming film Udta Punjab for which she took special coaching. Recently she shot for a song with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. The actress was moved by their motivation and said that the sport required a lot of hard work.
Alia said, “The girls were cool, tough and inspiring. There was so much that I learnt from them about the sport. It was a fun shoot as we clicked a few selfies.”
She has been a part of sports like football and handball during her school days. “Since I began practicing I have realised that hockey is a difficult sport and requires a lot of skill,” she added.
It took over a month and a half’s training for Alia to learn the correct postures of the sport. She was also trained by Shah Rukh Khan while shooting for Gauri Shinde’s film.
Alia said, “I was given a coach and we trained at a place in Bandra. I would reach at around 6 am.”
She will be seen opposite Shahid Kapoor in Udta Punjab which also features Kareena Kapoor Diljit Dosanjh in pivotal roles.
Directed by Abhishek Chaubey the film will release on June 17.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf

Alia Bhatt shoots for a song with real life hockey players

Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai.

alia bhatt, udta punjab, alia, alia bhatt udta punjab, alia bhatt movies, shahid kapoor, alia bhatt shahid kapoor, alia shahid, kareena kapoor khan, diljit dosanjh, entertainment news Actress Alia Bhatt shot for a song of Udta Punjab with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. Actress Alia Bhatt will be seen as a hockey player in the upcoming film Udta Punjab for which she took special coaching. Recently she shot for a song with real life hockey players who had come together from several colleges in Mumbai. The actress was moved by their motivation and said that the sport required a lot of hard work.
Alia said, “The girls were cool, tough and inspiring. There was so much that I learnt from them about the sport. It was a fun shoot as we clicked a few selfies.”
She has been a part of sports like football and handball during her school days. “Since I began practicing I have realised that hockey is a difficult sport and requires a lot of skill,” she added.
It took over a month and a half’s training for Alia to learn the correct postures of the sport. She was also trained by Shah Rukh Khan while shooting for Gauri Shinde’s film.
Alia said, “I was given a coach and we trained at a place in Bandra. I would reach at around 6 am.”
She will be seen opposite Shahid Kapoor in Udta Punjab which also features Kareena Kapoor Diljit Dosanjh in pivotal roles.
Directed by Abhishek Chaubey the film will release on June 17.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/alia-bhatt-shoots-for-a-song-with-real-life-hockey-players-2773183/#sthash.8EsuNmnI.dpuf

VIDEO: कराची में कबीर खान का हुआ विरोध, 'Shame-Shame' के नारे लगे

VIDEO: कराची में कबीर खान का हुआ विरोध, 'Shame-Shame' के नारे लगे

VIDEO: कराची में कबीर खान का हुआ विरोध, 'Shame-Shame' के नारे लगे Jamshedpur: ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान ने मंगलवार को कराची पहुंचे जहां पर उनका जमकर विरोध हुआ. एयरपोर्ट पर कबीर खान के खिलाफ लोगों ने ‘शेम-शेम’ के नारे लगाए. कबीर खान कराची में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इवेंट खत्म होने के बाद  जब कराची से लाहौर जाने के लिए कबीर खान एयरपोर्ट पहुंचे लोग उनका विरोध प्रदर्शन करने लगे और नारे लगाए.
सिर्फ कबीर खान का विरोध ही नहीं हुआ बल्कि उनके सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. विरोध करने वालों ने उऩ्हें जूते भी दिखाए. एयरपोर्ट पर लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था और जूते दिखा रहे थे. जब तक कबीर खान एयरपोर्ट में अंदर नहीं चले गए तबतक विरोध होता रहा.
बता दें कि ये लोग कबीर खान का विरोध इसलिए कर रहे थे क्योंकि उनकी फिल्म फैंटम में पाकिस्तान को टेररिस्ट नेशन की तरह दिखाया गया था.  फिल्म ‘फैंटम’ 2008 के मुंबई आतंकी हमले पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों को दोषी ठहराया गया था.
कबीर खान ने कहा, “फिल्म ‘फैंटम’ में दोनों देशों के कुछ समूहों को दिखाया गया है, जो हमेशा लोगों से लोगों के बीच संपर्क कराने की कोशिश करते हैं.” उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जब भी कहीं आतंकवादी हमला होता है तो दोनों देशों की मीडिया हंगामा खड़ा करती है, जो लोगों की धारणा बनी हुई है.”
बता दें कि पिछले साल जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो उस वक्त पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया था.  पाकिस्तान की अदालत ने ये फैसला जमात-उद-दावा प्रमुख और 26-11 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद की याचिका पर सुनाया था.  सईद ने आरोप लगाया था कि 26-11 के हमलों के बाद की परिस्थितियों पर बनी फिल्म में उसके तथा उसके संगठन के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है.
kabirkhan-phantom-759
लाहौर हाईकोर्ट ने जज शाहिद बिलाल हसन ने सईद के वकील और सरकार के विधि अधिकारी की दलीलों को सुनने के बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.
हालांकि कबीर खान ने ही सलमान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान भी बनाई थी जिसमें पाकिस्तान को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म ने पाकिस्तान में अच्छी कमाई भी की थी और लोगों ने इस फिल्म की प्रशंसा भी की थी.