बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक
रोशन और फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के बीच विवादों का तूफान जारी है.
दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इसी बीच कंगना के पूर्व
बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने कंगना की एक नई कहानी का खुलासा कर हर किसी को
चौंका दिया है. अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन
ने कंगना पर बेहद संगीन इल्जाम इल्जाम लगाए हैं. और अब कंगना की इस नई
कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी.
अध्ययन सुमन…..सात साल पहले कंगना के लिए
धडकता था अध्ययन का दिल, सात साल पहले कंगना से बेपनाह मोहब्बत करते थे
अध्ययन, सात साल पहले कंगना और अध्ययन जहां भी जाते थे साथ जाते थे. दोनों
के प्यार की ये कहानी कई बार सुर्खियां बनी. लेकिन करीबी रिश्तों की तमाम
कहानियों के बीच भी अध्ययन और कंगना के बीच कुछ ऐसा था जिसके बारे में कोई
कुछ भी नहीं जानता था.
कोई नहीं जानता था कि अध्ययन और कंगना के
बेहद करीबी रिश्तों में भी कब और कैसे दूरियां आने लगीं और फिर दोनों का
ब्रेकअप हो गया…दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. हमेशा-हमेशा के लिए दोनों के
रास्ते एक दूसरे से जुदा हो गए. सात साल पहले अध्ययन और कंगना की जिंदगी
में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक दूसरे से किनारा कर लिया. लोगों के लिए
दोनों के ब्रेकअप की ये कहानी किसी रहस्य से कम नहीं थी. लेकिन अब कंगना से
ब्रेकअप होने के सात साल बाद अध्ययन ने अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए एक
इंटरव्यू में कंगना और अपने रिश्ते की जिस कहानी का खुलासा किया है उसे
जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
रितिक रोशन और कंगना की लड़ाई के बीच अध्ययन ने कहा है, ‘मेरी हमदर्दी
ऋतिक के साथ है. उनके साथ जो हो रहा है, मैं उसे अच्छी तरह समझता हूं. इस
दर्द से मैं भी गुजरा हूं. उन्हें इमोशनली टॉर्चर किया जा रहा है. लोगों को
सच पता चलना चाहिए और इसलिए मैं ये सब कुछ कह रहा हूं. मेरा मकसद कंगना के
करियर या स्टारडम को नुकसान पहुंचाना नहीं है, लेकिन वो किसी और को निशाना
बनाकर मासूम नहीं बन सकती. और लोग भी हैं जिन्होंने लंबे समय इमोशनल
ट्रेजडी सही है, उनके करियर पर असर पड़ा.क्योंकि कंगना ने गलत बातें
फैलाईं. उसके बारे में ये मेरा आखिरी इंटरव्यू है.’
कंगना और अपने रिश्ते के बारे में विस्तार
से बताते हुए अध्ययन ने कहा है, ‘2008 में जब मैं अपनी फिल्म ‘राज 2’ का
गाना ‘ओ जाना’ की शूटिंग कर रहा था तो उसी दौरान कंगना और मेरे बीच करीबी
बढ़ी. हमलोग ड्राइव पर जाते थे और साथ ही डिनर किया करते थे. एक दिन मैं
कंगना को डिनर के लिए ताज होटल ले गया. तब मैं सिर्फ 20 साल का था और मझमें
जरा भी समझदारी नहीं थी. डिनर के दौरान कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य
पांचोली को लेकर मेरी उससे बहस हो गई. गुस्से में कंगना मुझ पर बरस पड़ी और
उसने बखेड़ा शुरु कर दिया. उसने मुझसे कहा कि वो रेस्टरूम जा रही है. मैं
एक घंटे तक उसका इंतजार करता रहा और फिर मैंने उसे फोन किया. उसने मुझसे
कहा वो घर पर है. तब उस वक्त मैं ये समझ नहीं पाया कि उसका व्यवहार
असामान्य है. उस वक्त तो मैंने यही सोचा कि चलो ठीक है… अगले दिन सुबह मैं
लोखंडवाडा उसके घर बुके लेकर सॉरी बोलने के लिए गया. लेकिन वहां पहुंचने पर
कंगना ने मुझे गाली दी. जब मेरे डैड ने कंगना को फोन किया तो उसने कहा-
सॉरी सर, मैं उसे घर के अंदर आने नहीं दूंगी. प्लीज आप उसे यहां से जाने के
लिए कहिए. मैं बाहर सीढियों पर बैठकर कंगना का पांच घंटे तक इंतजार करता
रहा.’
डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने ये
भी बताया है कि कंगना के लिए उसने वो सब कुछ किया जिसके बारे में उसने कभी
सोचा नहीं था. अध्ययन के मुताबिक फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान कंगना ने बाल
कटवा कर उसका हुलिया ही बदल दिया था. अवार्ड मिलने पर कंगना ने स्टेज से
सबको शुक्रिया कहा. लेकिन उसने उसका नाम नहीं लिया. वो आगे-आगे चल रही थी
और वो बॉडीगार्ड की तरह उसके पीछे-पीछे चल रहा था. यही नहीं अध्ययन का तो
ये भी दावा है कि कंगना उसे पीटती भी थी और इस बात का खुलासा भी अध्ययन ने
डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में किया है.
अध्ययन के मुताबिक, ‘एक पार्टी में कंगना
ने मुझे बताया कि किसी एक्टर ने उसे छेड़ दिया है. तब मैंने कहा कि यहां से
चलते हैं. मैं उसके साथ सीढ़ियां उतर रहा था, तभी वह पलटी और मुझे बहुत जोर
से थप्पड़ मारा और मां, बहन की गालियां देते हुए बोली, ‘तुम मेरी सक्सेस से
जलते हो’ थप्पड़ इतना तेज था कि मैं रो पड़ा.’
कंगना पर लगे इल्जामों की ये कहानी यहीं
खत्म नहीं होती है. अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने
कंगना और अपने रिश्तों का खुलासा करते हुए कंगना पर और भी संगीन आरोप लगाए
हैं. अध्ययन के मुताबिक कंगना काला जादू करती थी जिसकी वजह से वो परेशान
रहता था. अध्ययन के मुताबिक, ‘कंगना मुझे एक ज्योतिष पल्लवी के पास ले गई.
उसने कहा मेरा वक्त अच्छा नहीं है, पूजा करनी होगी. मुझे भरोसा नहीं था
लेकिन कंगना ने जोर दिया. एक रात उसने मुझे घर बुलाया, पूजा के लिए. 12 बजे
पूजा शुरू हुई. कंगना के अपार्टमेंट में एक गेस्ट रूम था, जिसे पूरा काले
कपड़ों से ढका गया था. वहां भगवान की कई मूर्तियां रखी थीं और माहौल बेहद
डरावना था. उसने मुझे कुछ मंत्र पढ़ने को कहे और बाहर से दरवाजा बंद कर
दिया. मैं डर लग रहा था इसलिए मैंने कुछ नहीं किया. थोड़ी देर बाद बाहर आकर
मैंने झूठ बोला कि मैंने मंत्र पढे. एक दिन पल्लवी ने बोला रात 12 बजे
शमशान घाट जाओ और कुछ चीजें फेंक आओ. मैं डर के मारे कांप गया और नहीं
गया.’
अध्ययन ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में
कंगना के जिस काले जादू का खुलासा किया है. एबीपी न्यूज उसकी पुष्टि नहीं
करता है. अध्ययन के इस खुलासे का सच क्या है ये जानने के लिए हमने कंगना से
बात करने की कोशिश की….लेकिन कंगना के कर्मचारियों ने हमें ये बताया कि
कंगना, अध्ययन के इस बेवकूफना बयान पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती.
अध्ययन के मुताबिक कंगना के काले जादू की
वजह से वो परेशान रहने लगा था. एक दिन वो अपने एक टैरो रीडर के पास गया और
फिर उसने जो बताया उसे सुनकर उसके होश उड़ गए. डीएनए को दिए इंटरव्यू में
अध्ययन ने कहा है, ‘जब मैं अपने टैरो रीडर के पास गया तो उसने मुझसे कहा कि
उसे पहाड़ी इलाके के किसी काले जादू का असर मुझ पर लग रहा है. मैं तब एक ही
को जानता था, मेरी गर्लफ्रेंड कंगना, जो हिमाचल प्रदेश की है. वो अक्सर
वहां कुछ पूजा करवाने जाती थी. टैरो रीडर ने चेतावनी दी कि कुछ बहुत बुरा
होने वाला है और इसलिए मैं इस रिश्ते से बाहर आ जाऊं.’
अपने इंटरव्यू में कंगना के काले जादू का
खुलासा करते हुए अध्ययन ने आगे जो कहा है अब वो बातें भी आप सुन लीजिए.
अध्ययन ने कहा है, ‘मैंने अपनी मां को ये बातें बताईं तो मेरी मां ने हमारे
फैमिली पंडित को बुलाया. उन्होंने सीधे पूछा- खाना बनाती है तुम्हारे लिए?
मैंने हां कहा तो वो बोले- कंगना जादू के लिए तुम्हारे खाने में अपना
अशुद्ध खून मिलाती है. मैंने बात नहीं सुनी और फिर हमारे रिश्ते में झगडा
बेहद बढ़ गया. मैं हर रात अपने पीआर को फोन करके रोता था. स्कॉच की बोतल
लेकर मरीन ड्राइव पर निकल जाता था. मैं उस स्टेज पर पहुंच गया था कि ज्यादा
पीने से मर भी सकता था. मां ने मेरे लिए बहुत प्रार्थना की. जिस पंडित ने
मुझे ये सब बताया था वही पंडित जब सलमान के ‘दस का दम’ शो में पहुंचे तो
उन्होंने शो के बीच कंगना से कहा, ‘आप पिशाचिनी हो’ कंगना ने इसे मजाक में
लिया.’
सलमान के शो ‘दस का दम’ में आए पंडित ने
कंगना को पिशाचनी किस संदर्भ में कहा था हम ये नहीं जानते. शो का ये हिस्सा
नीचे दिए वीडियो में हम आपने आपको सिर्फ इसलिए दिखाया क्योंकि अपने
इंटरव्यू में अध्ययन ने इसका जिक्र किया है. काले जादू के सवाल पर कंगना के
ऑफिस के लोगों ने एबीपी न्यूज को ये बताया है कि कंगना अध्ययन के
बेवकूफाना बयान पर कुछ भी कहना नहीं चाहतीं. मामले की तह तक जाने के लिए
हमने अध्ययन से भी बात करने की कोशिश की…लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
फिल्म अभिनेता अध्ययन सुमन ने अंग्रेजी
अखबार डीएनए को अपने इंटरव्यू में जो कहा है उसके मुताबिक कंगना के रिश्ते
ने उन्हें तबाह कर दिया था. वो कंगना से प्यार करता था लेकिन कंगना उसे
पीटती थी. काला जादू करती थी. अपना खून पिलाती थी..और ये सब किसी हॉरर
फिल्म की तरह ही था. अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में कहा है, ‘मेरी फिल्म
‘हाल-ए-दिल’ के प्रीमियर पर कंगना के पूर्व बॉयफ्रेंड आदित्य पांचोली गेट
पर खड़े थे. कंगना वहीं से निकली. आदित्य ने मुझे रोका और मेरी आंखों में
देखकर कहा, ‘सर्कस में स्वागत है दोस्त, ऑल द बेस्ट’ मैं तब समझा नहीं.’
अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में कंगना और
अपने रिश्तों का खुलासा करते हुए ये कहा है कि इस रिश्ते में उसे दर्द ही
दर्द मिले. अध्ययन के मुताबिक, ‘हम साउथ अफ्रीका में एक सॉन्ग शूट कर रहे
थे. एक जर्नलिस्ट का फोन आया कि क्या मैं कंगना को डेट कर रहा हूं? मैंने
मना किया. कहा हम दोस्त हैं. उसने कहा उसे पता है मैं रात को कंगना के रूम
गया था. मैंने कहा एक महिला के बारे में ये बात करना गलत है. कंगना
चिल्लाने लगी. कहने लगी- तुम सच छुपाना चाहते हो कि मुझे डेट कर रहे हो.
तुम्हें क्या लगता है कि मैं यूज़ होने के लिए हूं. इसके बाद कंगना ने मुझपर
दबाव डाला कि मैं उस जर्नलिस्ट को फोन करूं और बताऊं कि मैं कंगना से
कितना प्यार करता हूं. मैंने कॉल किया और बयान दिया लेकिन कंगना ने अपना
बयान नहीं दिया. मुंबई आया तो सभी पेपर्स में वो स्टोरी थी कि मैं उससे
प्यार करता हूं.’
डीएनए को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने एक
घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि फिल्म‘जश्न’ के पहले कट को देखने के बाद
उनके पिता शेखर सुमन ने उन्हें उनकी ड्रीम कार बीएमडब्ल्यू 7 गिफ्ट की थी.
खुशी के मारे उन्होंने ये बात कंगना को बताई तो कंगना ने कहा अच्छा? रियली?
तुम्हें एक करोड़ की कार गिफ्ट की? ऐसा क्या उखाड़ा तुमने लाइफ में?’ ये तब
की बात है जब कंगना को ‘फैशन’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल
अवॉर्ड मिला था. अध्ययन के मुताबिक, ’13 जनवरी, 2009 मेरी बर्थ-डे पार्टी
थी. सब जा चुके थे. मोहित, कंगना, कुणाल देशमुख, मेरे पेरेंट्स और पापा के
कुछ दोस्त थे. वो बात कर रहे थे कि कैसे कमर्शियल फिल्मों में एक्टर अपनी
आत्मा तक बेच देते हैं. कंगना बोलीं, ‘हम अपनी आत्मा नहीं बेचते. पापा ने
कहा कि वे सामान्य बात कर रहे थे, पर कंगना ने पापा को गंदी गाली दी. पापा
गुस्से में आ गए. वो चिल्लाते हुए बाहर निकल गई. मैं कभी खुद को माफ नहीं
कर सकता कि तब मैं अपने पापा पर चिल्लाया था. मैं अपना आपा खो चुका था.’
डीएनए अखबार को दिए इंटरव्यू में अध्ययन
ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक कंगना ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया
था. कंगना की वजह से ही दोनों के रिश्तों में दूरियां आई और जब उसके पिता
शेखर सुमन राजनीति में जा रहे थे तो उसी वक्त कुछ ऐसा हुआ कि उसने कंगना को
हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अध्ययन ने बताया है, ‘पापा राजनीति
में जा रहे थे. उसने सोचा पापा उससे प्रचार करवाएंगे. वो पापा से बोली,
तुम्हारा पूरा खानदान मेरा स्टारडम यूज करना चाहता है? वो उस इंसान से बात
कर रही थी जो 25 साल से इंडस्ट्री में है और अपनी मेहनत से मुकाम रखता है.
मैं घर आया तो उसने पापा के बारे में बुरा मैसेज किया. वो हद हो गई थी.
मैंने भी मैसेज करके कह ही दिया, “अब तुम भाड़ में जाओ! हमारा रिश्ता खत्म.”
अध्ययन के मुताबिक अपने उस आखिरी मैसेज के
बाद ही उसने कंगना से सारा रिश्ता तोड लिया और फिर उसकी परछाईयों से भी
दूर हो गया. डीएनए को दिए इंटरव्यू में अभिनेता अध्ययन सुमन ने जो बातें
कही हैं हम उसका सच नहीं जानते. अध्ययन के इस इंटरव्यू पर कंगना ने भी कोई
बयान नहीं दिया है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अध्ययन के इस
इंटरव्यू का सच क्या है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि अध्ययन का ये इंटरव्यू
उनका कोई पब्लिसिटी स्टंट है…या फिर इस इंटरव्यू से अध्ययन…ऋतिक और कंगना
की लड़ाई को कोई नया मोड़ देना चाहते हैं.