Pages

Thursday, 28 April 2016

‘बागी’ फिल्म पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित : सब्बीर खान

‘बागी’ फिल्म पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित : सब्बीर खान

‘बागी’ फिल्म पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित : सब्बीर खान Jamshedpur: टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ भरपूर एक्शन वाली फिल्म है, लेकिन इसके निर्देशक सब्बीर खान ने कहा है कि इस फिल्म की कहानी पौराणिक कथा ‘रामायण’ से प्रेरित है.
सब्बीर का कहना है प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के आग्रह पर 2004 में बनी तेलगु फिल्म ‘वषर्म’ देखने के बाद उन्हें यह फिल्म बनाने का ख्याल आया.
सब्बीर ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘साजिद ने मुझे एक तेलगु फिल्म ‘वषर्म’ दिखाई. उनके पास इस फिल्म के अधिकार भी हैं. मैंने यह फिल्म देखी और उन्हें बताया कि इस फिल्म में सिर्फ एक बात रोमांचित करती है कि यह ‘रामायण’ का ही लिप्यांतरण है.’’ इसलिए मैंने सोचा कि यदि हम आज के समय में रामायण का लिप्यांतर करें, तो यह एक अद्भुद फिलम बन जाएगी. मुझे इस फिल्म की पटकथा लिखने में नौ माह का समय लगा. इसलिए ‘बागी’ मेरे द्वारा किया गया रामायण का लिप्यांतरण है. इसमें एक बहुत अच्छी प्रेमकहानी और अच्छे एक्शन हैं.
सब्बीर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग बागी के पीछे रामायण की प्रेरणा को नहीं जानते और वे पर्दे पर टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी और एक्शन दृश्य देखने के लिए ज्यादा उत्साहित है.
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लगता है कि यह एक एक्शन फिल्म है और मैं इसे बदलना भी नहीं चाहता क्योंकि एक्शन और संगीत सार्वभौमिक हैं और हम सबकों इसमें मजा आता है. अब फिल्म को प्रमोशन शुरू हो गया है और मैं इस पहलू पर कर रहा हूं.’’ उल्लेखनीय है कि निर्देशक ‘बागी’ फिल्म को एक अच्छी एक्शन फिल्म की श्रेणी में रखना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment