कल रिहा होंगे संजय दत्त, बंबई हाई कोर्ट में रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका दायर
Jamshedpur :
पांच साल की सजा में कुछ दिनों की कमी कराने में सफल रहे बॉलीवुड अभिनेता
संजय दत्त कल पुणे की यरवदा जेल से रिहा होंगे . संजय को 1993 में मुंबई
में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शस्त्र कानून के तहत दोषी पाए
जाने पर पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
करीब 42 महीने तक सलाखों के पीछे रहे संजय
की कल होने वाली रिहाई के खिलाफ आज बंबई हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका
दाखिल की गई है . याचिका में 56 साल की संजय की सजा में कमी पर सवाल उठाए
गए हैं और यह आरोप लगाया गया है कि अभिनेता को फायदा पहुंचाया जा रहा है .
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे
ने कल कहा था कि संजय 25 फरवरी को अपनी जेल की सजा पूरी करेंगे . जेल में
अच्छे व्यवहार के आधार पर संजय की सजा में आठ महीने और 16 दिन की कमी की गई
है .
जेल अधिकारियों ने कहा कि संजय को कल रिहा किया जाएगा .
संजय के वकीलों के मुताबिक, नियमों और जेल नियमावली के मुताबिक उनकी सजा में कमी की गई है .
No comments:
Post a Comment