आलिया को 'आलू' तो सोनम को 'जिराफ', इन बॉलीवुड कलाकारों के निक नेम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
वैसे तो हम सभी के असली नाम के अलावा घर
पर भी कुछ न कुछ अलग नाम होते हैं और इस कड़ी में फिल्मी सितारे भी पीछे
नही हैं. जी हां, आपके चहेते फिल्मी सितारों के भी उनके घर पर अलग नाम होते
हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारों के निक नेम,
यानि वो नाम जिससे उन्हें घर में पुकारा जाता है.
विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन
को शायद किसी परिचय की जरूरत नहीं है. देवदास, सरबजीत और उमराव जान जैसी
फिल्में ऐश्वर्या की अदाकारी दर्शाने के लिए काफी हैं. वैसे तो हम सभी
ऐश्वर्या को ऐश के नाम से ही जानते हैं, लेकिन बचपन में इनका नाम गुल्लू
था.
एक जमानें में हिट फिल्मों की मशीन कहे
जाने वाले अजय आज भी कुछ कम नही हैं. ‘दिलजले’, ‘दिलवाले’ और ‘गंगाजल’ जैसी
फिल्मों में अजय ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इनकी मां इन्हे राजू
के नाम से बुलाया करती थीं और वहीं इनकी पत्नी काजोल इन्हे सिर्फ जे नाम से
बुलाती हैं.
आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे कम उम्र
की हीरोइनों में शुमार हैं और दर्शकों के बीच अपने स्लिम फिगर को लेकर काफी
लोकप्रिय भी हैं. ‘उड़ता पंजाब’ और ‘हाईवे’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग
का लोहा मनवाने वाली इस अदाकारा की आखिरी फिल्म डियर जिंदगी थी. फिल्म
डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी आलिया बचपन में काफी मोटी थीं और इसी वजह से
घर पर उनका नाम आलू रखा गया था.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी
बिपाशा बसु को उनके घर पर बोनी के नाम से बुलाया जाता है. राज,धूम आक्रोश
और रेस जैसी फिल्में करने वाली बिपाशा की आखिरी फिल्म अलोन थी. बताया जाता
है कि जब बिपाशा का जन्म हुआ था तब वो काफी तंदरुस्त थी इसलिए उन्हें बोनी
बुलाया जाता है जिसका मतलब होता है स्वस्थ्य.
रणबीर कपूर बॉलीवुड के चर्चित और
लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार हैं. ‘तमाशा’, ‘राजनीति’ और ‘राकस्टार’ जैसी
फिल्मों में रणबीर ने उम्दा अभिनय किया है. रणबीर को उनके दादा राज कपूर
गंग्लू बुलाया करते थे, लेकिन घर के बाकी सदस्य उन्हें डब्बू के नाम से
बुलाया करते थे.
‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’ और गैंगस्टर
जैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय के हुनर को दिखा चुकीं अभिनेत्री कंगना
रनौत का निक नेम अरशद था.
भारतीय फिल्मों में सुपरहीरो के किरदार
की सफल शुरूआत करने वाले ऋतिक रोशन के बचपन का नाम डुग्गू था. ऋतिक ने ‘कभी
खुशी कभी गम’, ‘कहो ना प्यार है’ और ‘अग्निपथ’ के अलावा कई हिट फिल्मों मे
काम किया है. इनके पिता राकेश रोशन का नाम गुड्डू था और शायद इसी को उल्टा
कर डुग्गू कर दिया गया.
एक जमाने में मशहूर विलेन और कॉमेडियन
रह चुके शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को आज फिल्म जगत की सफल
अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी 2’ से ही
श्रद्धा ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. श्रद्धा के बचपन के दोस्त
वरुण धवन उन्हे चिरकुट कहकर बुलाते थे.
सोनम कपूर का नाम आते ही एक लंबी कदकाठी
वाली लड़की की तस्वीर सामने आ जाती है. ‘रांझणा’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और
‘नीरजा’ जैसी फिल्मों के जरिए सोनम ने अपने हुनर को साबित किया है. सोनम
के पिता उनको जिराफ बुलाया करते थे.
फिल्म निर्माता डेविड धवन के बेटे वरुण
धवन बॉलीवुड में लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. ‘बदलापुर’,
‘दिलवाले’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी हिट फिल्में देने
वाले वरुण को इनके साथी पप्पू कहते थे.
फिल्म ‘इशकजादे’ से अपने करियर की दमदार
शुरूआत करने वाली परिणीति चोपड़ा ने ‘हंसी तो फंसी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’
जैसी फिल्में भी की हैं जो हिट थी. परिणीति चोपड़ा के बचपन का नाम टिशा था.
बॉलीवुड में बेहद ही कम लोग हैं जो
हॉलीवुड का भी सफर तय कर चुके हों. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म बेवॉच के जरिए
ये भी कर दिया है. ‘कमीने’, ‘डॉन’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्में करने वाली
प्रियंका को वैसे तो अभिषेक बच्चन पिग्गी चोप्स बुलाते थे, लेकिन बचपन का
नाम मिमि या मीठू हुआ करता था.
शाहिद कपूर अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड
में एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं. जब वी मेट, हैदर और मौसम जैसी फिल्में
करने वाले शाहिद की लंबी फैन फॉलोविंग है. शाहिद के बचपन का नाम शाशी था.
आफताब शिवदेसानी का नाम फिल्म इंडस्ट्री
के उन लोगों में शामिल है जो कभी भी बहुत बड़े स्टार तो नही बन सके लेकिन
अपने अभिनय के दम पर सफल माने जाते हैं. ज्यादातर कामेडी फिल्मों में नजर
आने वाले आफताब की आखिरी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ थी. इसके अलावा
‘हंगामा’, ‘आवारा पागल दिवाना’ जैसी कई हिट फिल्में भी कर चुके हैं. इन्हे
इनके दोस्त फैफी के नाम से बुलाया करते थे.
‘NH10’, ‘पीके’ और ‘सुल्तान’ जैसी
सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को बचपन में
नुशी के नाम से पुकारा जाता था.
No comments:
Post a Comment