सनी लियोनी ने कराया साल 2017 का Hottest Photo Shoot
इस गैलरी में पेश हैं करोड़ों दिलों की धड़कन सनी लियोनी के इस साल के Hottest फ़ोटोशूट की तस्वीरें.
साढ़े दस मिलियन से अधिक इंस्टा फॉलोअर्स वाली सनी ने ये फ़ोटोशूट बेहद फेमस मैगज़ीन FHM के लिए कराया है.
इसके पहले इस शूट की महज़ तीन तस्वीरें आई थीं जो हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं.
हाल ही में एक बच्ची को गोद लेने वाली 36 साल की इस अदाकारा ने साल के सबसे हॉट फ़ोटोशूट में आग लगा दी है.
बताते चलें कि जिस्म- 2 से करियर शुरू करने वाली सनी अबतक दो दर्जन के करीब फिल्मों में नज़र आई हैं.
शाहरुख की फिल्म रईस में उन्होंने लैला ओ लैला आइटम सॉन्ग से ऐसा धमाल मचाया कि ये 2017 का सबसे हिट गाना बन गया.
सनी की आने वाली फिल्मों में तेरा इंतज़ार और टोटल धमाल जैसी फिल्में शामिल हैं.
बताते चलें कि सनी का ताल्लुक भारत से
लेकर अमेरिका और कनाडा तक के साथ रहा है और उन्होंने पॉर्न से मेनस्ट्रीम
सिनेमा तक और अकल्पनीय सफर तय किया है.
No comments:
Post a Comment