‘मैं यार मनाना नी’ गाने में बेफिक्र होकर नाच रही हैं वाणी कपूर, देखें वीडियो
अभिनेत्री वाणी कपूर का नया गाना 'यार मनाना नी' इन दिनों खूब चर्चा में हैं. गाने में उनके डांस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
Jamshedpur: 
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का एक नया गाना रिलीज़ हो हुआ है, जिसमें वो 
बिंदास होकर डांस करती नजर आ रही हैं. गाने में वो दिल खोल कर डांस कर रही 
हैं. इस वीडियो सॉन्ग में वाणी की बोल्ड अदाओं के देखकर आप भी उनके फैन हो 
जाएंगे.
गाने के बोल हैं ‘मैं यार मनाना नी’. आपको
 बता दें कि ये गाना साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘दाग’ के गाने को 
रिमिक्स करके बनाया गया है.
इस गाने को यशिता शर्मा ने गाया है और 
इसको कॉरियोग्राफ तुषार कालिया ने किया है. बता दें कि वाणी कपूर हाल ही 
में फिल्म ‘बेफिक्रे’ में रणवीर कपूर के साथ नजर आईं थी. अभी हाल ही में 
यशराज फिल्म्स ने इस बात का एलान किया था कि उनकी अगली फिल्म में अभिनेत्री
 ऋतिक रौशन के साथ रोमांस करती हुईँ दिखेंगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी 
होंगे.
No comments:
Post a Comment