जैकलीन फर्नांडीज ने किया साफ, ‘रेस 3’ में नहीं निभा रहीं पुलिसकर्मी की भूमिका
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'रेस 3' में सलमान खान प्रमुख भूमिका में हैं.
Jamshedpur: 
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें
 कहा गया था कि वह ‘रेस 3’ में पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगी.
जैकलीन ने कहा, “मैं ‘रेस 3’ में 
पुलिसकर्मी नहीं हूं. यह सिर्फ अफवाह है. मैं किरदार और भूमिका का खुलासा 
करने के बारे में फिल्म रिलीज तक सोच भी नहीं सकती क्योंकि फिल्म रहस्यमय 
है.”
उन्होंने कहा, “लेकिन हां, एक चीज है कि 
निश्चित रूप में इस फिल्म में अधिक मारधाड़ होगी, जिसे लेकर मैं बहुत खुश 
हूं.” ‘ढिशूम’ की अभिनेत्री ने कहा कि वो ये भूमिका निभाने के लिए उत्साहित
 हैं, क्योंकि यह भूमिका अलग तरह की है.
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली 
फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान प्रमुख भूमिका में हैं. इस बीच उनकी फिल्म 
‘जुड़वा 2’ ने 29 सिंतबर को अपनी रिलीज के महज 10 दिनों में 100 करोड़ 
रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
उन्होंने कहा, “जब मैंने ‘जुड़वा 2’ के 
लिए करार किया तो मैं इसकी सफलता को लेकर आश्वस्त थी. बॉक्स-ऑफिस पर 
आश्चर्यजनक परिणाम देखे गए, लेकिन थोड़ा-सा संदेह था.”
No comments:
Post a Comment