जानें आमिर खान के बयान पर क्या बोले 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार
अभिनेता आमिर खान ने कल रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह के दौरान देश के बिगड़ते माहौल पर बयान दिया था उसके बाद देश में बवाल मच गया.
बीजेपी ने आमिर खान पर आरोप लगाया कि वह डर
नहीं रहे हैं बल्कि डरा रहे हैं. आमिर के इस बयान पर फिल्म जगत से भी
प्रतिक्रियाएं आईं. अभिनेता अनुपम खेर, रिषि कपूर ने आमिर के इस बयान की
आलोचना की.
बॉलीवुड में
खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आमिर के इस बयान कोई भी सीधी प्रतिक्रिया देने
में बचते नजर आए. अक्षय कुमार एक इवेंट में अपनी आने वाली फिल्म एयरलिफ्ट
के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे थे.
अक्षय
से जब देश में बिगड़ते माहौल पर आमिर के बयान पर सावल किया तो उन्होंने को
सीधा जवाब नहीं दिया. अक्षय ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है
इसलिए मुझसे किसी तरह के बयान कि आशा ना करें.'' इसके बाद जब मीडिया ने
अक्षय से देश में असहिष्णुता और अवार्ड वापसी के मुद्दे पर अपनी राय देने
को कहा.
उन्होंने कहा, "मैं
इस बारे में क्या कहूं, मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है. सबका अपना अपना
नजरिया है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर कोई बिना हिंसा के और किसी का घर
जलाए बिना कुछ कर रहा है तो वह कर सकता है.''
No comments:
Post a Comment