Pages

Monday, 27 March 2017

Bhoomi-sanjay-dutt-wants-to-change-his-comeback-film-releasing-date-to-avoid-clash-with-aamir-khans-secret-superstar

आमिर खान की फिल्म के साथ ‘भूमि’ की रिलीज का टकराव नहीं चाहते संजय दत्त!


आमिर खान की फिल्म के साथ ‘भूमि’ की रिलीज का टकराव नहीं चाहते संजय दत्त!
Jamshedpur: अभिनेता संजय दत्त नहीं चाहते कि पर्दे पर कई साल बाद उनकी वापसी वाली फिल्म ‘भूमि’ को उसी दिन रिलीज किया जाए जिस दिन आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ सिनेमाघरों में लगेगी.
‘भूमि’ को चार अगस्त को आमिर की ‘सीकेट्र सुपरस्टार’ के साथ रिलीज किया जाना तय था लेकिन फिलहाल संजय दत्त ने निर्माताओं से इसे टालने को कहा है. आमिर की फिल्म में ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम मुख्य भूमिका में होंगी.
दत्त ने फिल्म निर्माता भूषण कुमार (टी-सीरीज) और संदीप सिंह को फिल्म की रिलीजिंग डेट बदलने को कहा है. फिल्म रिलीज पर अंतिम निर्णय टी-सीरीज और लीजेंड स्टूडियोज करेंगे.

Twinkle-khanna-comments-on-up-cm-adityanath-yogi

आदित्यनाथ योगी को लेकर ये क्या बोल गईं ट्विंकल खन्ना!

आदित्यनाथ योगी को लेकर ये क्या बोल गईं ट्विंकल खन्ना!

Jamshedpur: बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को ऐसी सलाह दे डाली है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे.

ट्विंकल एक कार्यक्रम में पहुंची थी जहां किसी ने उनसे आदित्यनाथ योगी के महिलाओं पर दिए बयान के बारे में सवाल किया और उनसे उनकी राय मांगी. जवाब में ट्विंकल ने कहा, “उनको ऐसे आसन करने चाहिए जिससे गैस निकालने में मदद मिलती हो. यह सिस्टम के लिए अच्छा है”

आगें उन्होंने कहा, “आदित्यनाथ योगी फैशन में भी बदलाव लाए हैं.” ये बात उन्होंने अपने एक ट्वीट के संदर्भ में कही, जिसमें उन्होंने कहा, “एशियन पेंट्स को इस टैगलाइन के साथ इस सीजन के लिए अब केसरिया रंग का ऐलान कर देना चाहिए- औरेंज अब नया ब्राउन है.”
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल काफी अरसे से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वे अक्सर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Bollywood-actress-rhea-chakraborty-shares-hot-photos-on-instagram

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया है ग्लैमरस फोटोशूट, इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं तस्वीरें


Priyanka-c-raina-wife-of-cricketer-suresh-raina-visited-dccw-paalna-along-with-prakash-jha

दिल्ली: सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका सी रैना और प्रकाश झा वंचित बच्चों से मिलने ‘पालना’ एनजी पहुंचे


दिल्ली: सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका सी रैना और प्रकाश झा वंचित बच्चों से मिलने ‘पालना’ एनजी पहुंचे
Jamshedpur: क्रिकेटर सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका सी रैना सोशल वर्क में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. इसी सिलसिले में प्रियंका सी रैना, बॉलीवुड फिल्ममेकर प्रकाश झा और सिंगर गुरू रंधावा दिल्ली काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर ‘पालना’ एनजीओ पहुंचे.
1
प्रियंका रेड एफएम के आरजे अब्बास के साथ शनिवार सुबह एनजीओ पहुंची और वहां रहने वाले बच्चों के साथ वक्त गुजारा. प्रियंका ने बताया कि उनके लिए अलग अलग उम्र के बच्चों के साथ वक्त गुजारना, उनके साथ खेलना और उनकी जिंदगी को करीब से जानना काफी अच्छा अनुभव रहा.
priyanka
प्रियंका, प्रकाश झा और रंधावा जैसे लोगों के इस तरह के सामाजिक कामों में जुड़ने से आम लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. पालना एक मुहीम चला रहा है जिसमें ऐसे बच्चों की देखभाल की जाती है जो सामाजिक तौर  पर किसी चीज से वंचित हैं.
2
दिल्ली की ये एनजीओ फिलहाल रोजाना लगभग 2500 बच्चों को अपनी सेवाएं दे रहा है. इसके जरिए बेघर, शारीरिक रूप से विकलांग, मानसिक रूप से कमजोर और गरीब बच्चों की मदद की जाती है. इस एनजीओ का फोकस बच्चियों पर रहता है.

Karan-johar-to-share-his-twins-yash-and-roohis-photos-soon

यश और रूही की तस्वीरें जल्द शेयर करेंगे पापा करण जौहर !

यश और रूही की तस्वीरें जल्द शेयर करेंगे पापा करण जौहर !
Jamshedpurबॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के का कहना है कि वे अपने जुड़वां बच्चों की तस्वीर बहुत जल्द शेयर करेंगे लेकिन वे इसके लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.

करण जौहर ने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चों की खूबसूरत तस्वीर सभी के साथ शेयर करन के लिए बेताब हूं लेकिन सही वक्त पर. मुझे उम्मीद है कि जल्द सभी के साथ इसे शेयर करुंगा.’’

करण के ये जुड़वा बच्चे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए हैं. फिल्ममेकर ने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा है. आपको बता दें कि करण के घर दो नन्हें मेहमान आएं हैं जिनमें एक लड़की है और एक लड़का.

Kaabil-hrithik-roshan-gets-a-thank-you-note-from-real-rohan-bhatnagar

असली रोहन भटनागर ने ऋतिक रोशन को ‘काबिल’ में ‘रोहन’ नाम रखने पर कहा शुक्रिया



असली रोहन भटनागर ने ऋतिक रोशन को ‘काबिल’ में ‘रोहन’ नाम रखने पर कहा शुक्रिया
Jamshedpur: अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘काबिल’ में रोहन भटनागर नाम के एक नेत्रहीन युवक की भूमिका निभाई थी. इस किरदार को खासा पसंद भी किया गया था. अब हाल ही में असली रोहन भटनागर ने अभिनेता के नाम पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया है.
रोहन रांची का रहने वाला है और एक साधारण परिवार से है. ‘काबिल’ में ऋतिक का नाम रोहन भटनागर रहने के कारण यह नाम मशहूर हो गया. असली रोहन अपना नाम बड़े अभिनेता के किरदार से जुड़ा देखकर बहुत खुश है.
Download Film Kaabil 2017
ऋतिक रोशन अपने दफ्तर में आए असली रोहन के पत्र को देखकर फूले नहीं समाए. पत्र में लिखा था, “मेरा नाम रोहन भटनागर है और मैं रांची से हूं. हां, मैं असली रोहन भटनागर हूं. सबसे पहले आपको बताऊं कि मैं आपका फैन नहीं हूं, फिर भी अनजाने में आपने जो भी मेरे लिए किया, इसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.”
उन्होंने लिखा, “बचपन से ही मुझे मेरा नाम यानी रोहन भटनागर पसंद नहीं था, बल्कि यह नाम बहुत ही सामान्य नाम है. मेरे घरवालों के अलावा, बाकी किसी को मेरे नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता था. मेरे कुछ खास दोस्त हैं जो मुझसे प्यार करते हैं उन्हें भी यह नाम बहुत साधारण लगता है. मेरे दोस्त मुझे भटनागर नाम से बुलाते हैं और मैं हमेशा उन्हें रोकता हूं.”
kaabil_640x480_41483004232-580x395
पत्र में लिखा, “लेकिन जनवरी से चीजें बदलती गई और मेरा पूरा नाम जब जब लोग लेते थे, तो मैंने उनके चेहरों पर मुस्कान देखी. अब मेरे लिए यह बहुत खास बात हो गई कि मेरा नाम रोहन भटनागर है जो आपकी फिल्म ‘काबिल’ में आपके किरदार का नाम था.”
उन्होंने ऋतिक का अभार जताते हुए कहा, “मेरे नाम को अपने किरदार के साथ जोड़ने के लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं.”
Kaabil
जब ऋतिक से इसके बारे में पूछा गया तब ऋतिक ने कहा, “काबिल फिल्म में रोहन भटनागर नाम के किरदार की अहमियत का अहसास मुझे फिल्म रिलीज होने के बाद हुआ. मेरे किरदार के लिए मुझे लोगों से बहुत सारा प्यार मिला, हर रोज मुझे इसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं, साथ ही मुझे खुशी है कि मुझ तक पहुंचने के लिए लोग बहुत प्रयास कर रहे हैं.”
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर….

Tags: hrithik ro

Twinkle-khanna-talks-about-pad-man

‘पैड मैन’ से पीरियड्स के दौरान स्वच्छता को लेकर बढ़ेगी जागरूकता : ट्विंकल


‘पैड मैन’ से पीरियड्स के दौरान स्वच्छता को लेकर बढ़ेगी जागरूकता : ट्विंकल
Jamshedpur: अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि उनकी होम प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘पैड मैन’ मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान स्वच्छता के बारे में है और उनकी कोशिश है कि इस फिल्म को उपदेशक न बनाकर मनोरंजक बनाया जाए.
‘पैड मैन’ तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगुनाथनम की कहानी है. मुरगनाथनम ने कम मूल्य वाले सैनिटरी नैपकीन की मशीन तैयार करके मासिक धर्म (पीरियड्स) की स्वच्छता की अवधारणा को भारत के ग्रामीण इलाकों में क्रांति की तरह फैलाया.
टिवंकल ने कहा कि वह फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए कुछ रचनात्मक छूट ले रही हैं.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैंने जब इस किताब ‘दी लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ को लिखा तो उस दौरान भी मैंने इसे काल्पनिक बनाया. इसलिए फिल्म बनाने के दौरान हमलोग कुछ रचनात्मक छूट ले रहे हैं.’’ इस फिल्म में ट्विंकल के पति और अभिनेता अक्षय कुमार अरणाचलम मुरगनाथनम की भूमिका अदा कर रहे हैं.
Padman
यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इरादा अपने पिता राजेश खन्ना पर भी फिल्म बनाने का है तो ट्विंकल ने कहा ‘‘अभी मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.’’