Pages

Sunday, 22 May 2016

'शिवाय' के पोस्टर में अजय का अलग अंदाज

'शिवाय' के पोस्टर में अजय का अलग अंदाज

'शिवाय' के पोस्टर में अजय का अलग अंदाज
Jamshedpur: अजय देवगन आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. इसमें वह बर्फीले पहाड़ों के बीच एक हाथ से रस्सी पकड़े और दूसरे हाथ में हथियार लिए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वह लड़ाई के लिए तैयार हैं.
फिल्म का टीजर शनिवार को जारी हुआ, जिसके बाद अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी किया, जो उनकी आने वाली फिल्म की कहानी का संकेत देता है.
अजय देवगन ने तस्वीर का कैप्शन में लिखा, “यह है ‘शिवाय’ का पोस्टर, आप लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं, कृपया मुझे बताएं.”
अजय द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म में सायशा सहगल भी प्रमुख भूमिका में हैं.
पोस्टर न केवल कल्पना प्रेरक है बल्कि इसमें मॉर्डन ट्वीस्ट भी दिखाया गया है. पोस्टर की पृष्ठभूमि में बर्फीले प्रभाव के बीच हेलीकॉप्टर भी देखा जा रहा है.
इसे देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म मारधाड़ वाले दृश्यों से भरपूर होगी.
बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों के दर्शनीय स्थलों, हैदराबाद और उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग हुई है.
यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Saturday, 21 May 2016

कपिल के शो में 'गेल दिखाएगें अपना खेल'

कपिल के शो में 'गेल दिखाएगें अपना खेल'

कपिल के शो में 'गेल दिखाएगें अपना खेल'
Jamshedpur: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुनगुनाते और डांस करते देखा जाएगा. गेल ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के शो के लिए शुक्रवार रात शूटिंग की, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड गायक मीका सिंह और कनिका कपूर भी शामिल थे.
सेट से एक सूत्र ने कहा, “तीनों ने स्टेज पर खूब मस्ती की. हर किसी को फील्ड में डांस के लिए गेल के प्यार के बारे में पता है. उन्होंने शो पर कई बॉलीवुड गानों पर डांस किया.”
सूत्र ने बताया, “उन्होंने भांगड़ा भी किया. इसके अलावा उन्होंने गाना भी गाया और क्रिकेट भी खेला.”
कपिल ने शनिवार को ट्वीट के जरिए एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “मेरे पागल दोस्त क्रिस गेल से मिलिए, ‘सिक्स मशीन’, लेकिन मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेंद का सामना नहीं कर सका.”

गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है.
इससे पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में ड्वेन ब्रावो और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों को भी देखा जा चुका है.

फेमस बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने दिया अपनी पत्नी को धोखा!

फेमस बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने दिया अपनी पत्नी को धोखा!

फेमस बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने दिया अपनी पत्नी को धोखा!


 
 
अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर को दुनिया से अलविदा कहे 4 साल बीत चुके है। 25 मार्च, 2012 को उनका देहांत मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में कैंसर के चलते हुआ था। फ्यूचर स्टूडियो की सीईओ रही मोना कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी थी। मोना कपूर जब 19 साल की थी तो उनकी शादी, उम्र से 10 साल बड़े बोनी कपूर से हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी और दोनों ही इस शादी से खुश थे। बेटे अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला के जन्म के साथ सब कुछ ठीक चल रहा था।
boney
एक तरफ मोना ने परिवार को एक कड़ी के रूप में संभाला तो दूसरी तरफ बोनी कपूर बॉलीवुड में अच्छे फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। लेकिन जिंदगी के इस शानदार सफर में मोना और बोनी कपूर के बीच श्रीदेवी के आने से दोनों के एक दशक से लंबी मैरिड लाइफ जीवन में दरार आ गई। मोना की जिंदगी में यह एक बड़े सदमे की तरह था। एक तरफ उनके बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तो दूसरी तरफ पति से अलगाव का दुख उन्हें सता रहा था। 1996 में मोना से अलग होकर इसी साल बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली थी।

प्रकाश कौर, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
wives
धर्मेन्द्र ने प्रकाश से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हुए। शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र अपना दिल हेमा मालिनी को दे बैठे। 1980 में उन्होंने धर्म बदलकर हेमा से शादी की, लेकिन इसके बाद भी देओल परिवार ने आज तक हेमा मालिनी को नहीं अपनाया।

जरीना वहाब, आदित्य पंचोली और कंगना रनोट
c565784fdcc12300323bcb8fb4317258
1986 में आदित्य पंचोली ने जरीना वहाब के साथ शादी की थी। जरीना आदित्य से 6 साल बड़ी हैं। इस कपल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था मगर आदित्य शादीशुदा होते हुए कंगना रनोट के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगे। आधी उम्र की कंगना के साथ आदित्य ने काफी दिनों तक खुलेआम डेटिंग की। उस दौरान आदित्य दो बच्चों के पिता थे। दोनों के बीच रिश्ता टूटने के बाद आदित्य ने स्वीकारा था कि वे और कंगना रिलेशनशिप में थे। दरअसल यह वाकया तब का है जब कंगना इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं और आदित्य इंडस्ट्री में उनके मेंटर की भूमिका में थे। हालांकि, अब आदित्य और कंगना बात तक नहीं करते, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों को खुलेआम कई जगहों पर स्पॉट किया गया। दोनों के रिलेशनशिप ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस रिलेशन से जरीना को तगड़ा झटका लगा था मगर उन्होंने आदित्य से अपना रिश्ता नहीं तोड़ा। कंगना से ब्रेक अप के बाद आख़िरकार आदित्य को जरीना के पास लौटना पड़ा। 

बारबरा मोरी, सुजैन खान और ऋतिक रोशन
Hrithik-Roshan-and-Susane
2010 में बारबरा ने अनुराग बसु की फिल्म ‘काइट्स’ से बॉलीवुड में एंट्री ली, जिसमें उनके अपोजिट ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। इस फिल्म को राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी, लेकिन उस समय चर्चा थी कि ऋतिक और बारबरा का अफेयर चल रहा है। तब ऋतिक शादीशुदा थे। कहा यहां तक जाता है कि इस अफेयर के चलते ऋतिक और उनकी पत्नी सुजैन खान के बीच तलाक की नौबत आ गई थी। यहां तक कि सुजैन गुस्सा होकर ऋतिक का घर छोड़कर अपने पेरेंट्स के घर शिफ्ट हो गईं थीं।ऋतिक बड़ी मुश्किल से बारबरा से अलग हो पाए और सुजैन से रिश्ते सुधरे मगर इसके बाद ऋतिक ने कंगना रनोट को डेट करने लगे। साल 2014 में आख़िरकार सुजैन ने ऋतिक से तलाक ले लिया।

नादिरा बब्बर, राज बब्बर और स्मिता पाटिल
raj
राज बब्बर उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिन्होंने शादीशुदा होते हुए समाज के बंधनों को दरकिनार कर स्मिता पाटिल के साथ लिव-इन में रहने का साहस दिखाया था। नादिरा के साथ शादीशुदा होने के बावजूद भी राज और स्मिता का अफेयर जोरों पर था। 1983 में नादिरा से अलग होने के बाद राज बब्बर ने स्मिता से शादी की थी। हालांकि, 1986 में स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर नादिरा के पास लौट आये थे

सलमा खान, सलीम खान और हेलन
article-201511917365963419000
सलमान के पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने साल 1964 में सुशीला चरक से शादी की थी। सुशीला का जन्म मराठी हिंदू परिवार में हुआ था। सलीम खान से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल करते हुए अपना नाम सलमा रख लिया था। शादीशुदा होते हुए भी सलीम ने हेलन के साथ नजदीकियां बढ़ाई और 1981 में हेलन से दूसरी शादी की। दिलचस्प बात यह है कि, सलीम, सलमा और हेलन एक साथ रहते हैं।

हनी ईरानी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी
javed-akhtar-with-honey-irani-and-shabana-azmi
जावेद अख्तर और हनी ईरानी के तलाक की वजह शबाना आजमी थीं। जिस वक्त यह जोड़ी अलग हुई थी तब फरहान और जोया काफी छोटे थे। हालांकि, जैसे ही जावेद ने शबाना का हाथ थामा, वैसे ही हनी इनकी जिंदगी से दूर चली गई थीं।

Bollywood Hot News

Bollywood Exclusive Pics 
  
 
 
 
 
 
 


http://s1.postimg.org/oppc8ap7j/Deepika_Padukone_HQ_1.jpg





  





SHOCKING CONDITION on which Virat & Anushka have Patched up! READ DETAILS…

SHOCKING CONDITION on which Virat & Anushka have Patched up! READ DETAILS…

It was only a couple of days ago that Virat Kohli and Anushka Sharma were spotted on a dinner date thereby hinting that all is well between the two. The couple has decided to patch up but on a condition. Love birds Virat and Anushka have decided to bury the hatchet and it seems again the love is in the air for the two but this time with certain terms and conditions.
As per an interaction with BT, a source close to the couple revealed that although the couple has officially got back together but they will make sure they don’t make their relationship public. In the sense, the paparazzi won’t be able to spot them much or even on the social media, Anushka and Virat have taken a joint decision that they won’t profess their love or engage in any sort of PDA.The source reveals, “There will be fewer public appearances now as Virat doesn’t want her to face the flak for his performance on field. Earlier, the cricketer would profess his love publicly on social media, but this time around they have decided to keep their relationship out of the public glare because too much was being said about them.”

SHOCKING CONDITION on which Virat & Anushka have Patched up! READ DETAILS…

NAAGIN: Ritik and Shivanya to consummate their marriage


NAAGIN: Ritik and Shivanya to consummate their marriage 

NAAGIN: Ritik and Shivanya to consummate their marriage

Jamshedpur: Colors’ mega-hit show Naagin is heading towards its seasonal end, but the makers are of the show are still leaving no stone unturned to shock its audience.We had earlier reported that Ritik( Arjun Bijlani) and Shivanya (Mouni Roy) will be killed in the last episode of this season. But ahead of this get ready to witness some romantic moments between the most loved on-screen ‘jodi’ of Indian television.
If reports are to be believed, the lead pair of the daily soap will be seen consummating their marriage in the forthcoming episodes.
Leading entertainment portal Tellychakkar.com quoted a reliable source saying, “With Shivanya coming back after getting buried by Yamini (Sudha Chandran), Ritik will accept her as she has been the one who has saved her at many instances, and for being the girl he has always loved.”
Shivanya will lost all her Naagin powers after her consummation with a human, claims report.
It has also been reported that Shivanya will get back her powers only if she would give ‘bali’ of a human being by performing a ‘Yagna’ .To help her lady love, Ritik will decide to sacrifice himself . But instead of Ritik, his real father, Sangram Singh will shed his blood for Shivanya.

Kangana, a 'Queen' of lies?

Kangana, a 'Queen' of lies?

Kangana, a 'Queen' of lies?
Kangana Ranaut

Jamshedpur: Seems like, the reigning queen of Bollywood, Kangana Ranaut, is skilled not only at stunning us time and again with her thrilling performances, but also at keeping people in the dark.

‘Friends’ sitcom’s Chandler Bing’s famous dialogue, “Can open, worms everywhere” appears to go really well with this situation. Here are her five audacious but well circulated lies.

Firstly, the ‘Tanu weds Manu’ actress, who reportedly celebrated her 29th birthday in March this year, has, in fact, completed 30 and is going on 31. According to the passport copy received by ANI, the actress, who claims to be in her 20s, was born in 1986.

Secondly, Kangana floated a rumour of being the highest paid actress in Bollywood, but it is a well-known fact that it is her alleged rival, Deepika Padukone, who commands the highest fees in B’town.

Reportedly, Kangana was paid Rs. 11 crores for some film, whose name keeps getting more and more vague. Presently, Kangana did ‘Rangoon,’ for which she was paid in the range of three-crore.

Thirdly, the rumours about the actress’ collaboration with Raj Kumar Hirani are absolutely vague and imaginary. According to people who know the ‘3 Idiots’ director, the two haven’t even spoken about a film or any character. He is rather busy with his next film.

Fourthly, the claims about her being Kareena Kapoor Khan’s recently-turned BFF is rubbished by people who know the ‘Ki and Ka’ actress.

According to revelations, Kangana firstly got herself invited to Kareena and Saif’s party and later, claimed to be her best friend, which soon hit the headlines.

Fifth is her claim about Hrithik Roshan’s proposal in Paris. According to the actress, the ‘Bang Bang’ actor proposed to her in Paris in January 2014. If that was so, then how come till October 2014 in her emails, she repeatedly kept saying “when we would meet, interact and engage.”?

Finally, Kangana zoomed into a public party picture and gave it to media as a proof for the seven-year relationship that she claimed to have had with Hrithik.

That claim was rubbished by different sources, including his former-wife Sussane Khan.