बॉक्स ऑफिस पर वरुण की ‘जुड़वा 2’ ने सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को छोड़ा पीछे
वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज़ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने सिनेमाघरों में अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं.
पहले दो हफ्ते में डेविड धवन के
निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है.
फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म
‘ट्यूबलाइट’ को पीछे छोड़ दिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल
मीडिया के जरिए इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले दिन
16.10 करोड़, दूसरे दिन 20.55 करोड़, तीसरे दिन 22.60 करोड़, चौथे दिन
सोमवार को 18 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 8.05 करोड़, 6ठें दिन बुधवार
को 6.72 करोड़ और सातवें दिन गुरुवार को 6.06 करोड़ की कमाई की.
फिल्म के दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी
शानदार रही. आठवें दिन शुक्रवार 4.25 करोड़, नौवें दिन शनिवार को 5.75
करोड़, दसवें दिन रविवार को 8.10 करोड़, ग्यारहवें दिन यानि सोमवार को 2.91
करोड़, बारहवें दिन मंगलवार को 2.45 करोड़, तेरहवें दिन बुधवार को 2.25
करोड़ और चौदहवें दिन यानि गुरूवार को फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन
किया.
इस तरह ये फिल्म दो हफ्ते में कुल 125.84 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
खास बात ये है ‘जुड़वा 2’ सलमान खान की
‘ट्यूबलाट’ से भी आगे निकल गई है. बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ का लाइफटाइम
कलेक्शन 121.65 करोड़ रुपए था.
आपको बता दें कि दर्शकों से मिल रहे इस रिस्पॉन्स से वरूण धवन सहित सभी एक्टर्स बहुत खुश हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि ‘जुड़वा’ 2 इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब पांचवें नंबर पर आ गई है.
गौरतलब है कि ‘जुड़वा 2’ साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है. ‘जुड़वा’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म में वरुण धवन ने डबर रोल निभाया है.
No comments:
Post a Comment