'हैप्पी भाग जाएगी' के सीक्व ल में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा
रोमेंटिक कॉमेडी 'हैप्पी भाग जाएगी' हैप्पी नामक युवती की कहानी थी जो शादी के दिन अपने घर से भाग जाती है और गलती से पाकिस्तान पहुंच जाती है.
Jamshedpur: अभिनेत्री
सोनाक्षी सिन्हा ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के सीक्वल में नजर आएंगी. इसे लेकर
सोनाक्षी ने कहा कि वह इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
फिल्म के सीक्व ल का शीर्षक ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ है.
सोनाक्षी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “यह
एक बड़ा खुशमिजाज परिवार है. इस सफर को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर
सकती. आनंद एल. राय, मुद्दसर, डायना पेंटी, हैप्पीभागजाएगीरिटर्न्स.”
फिल्म के पहले भाग के निर्देशक मुद्दसर
अजीज ने एक पोस्ट में कहा, “हां, सोनाक्षी मेरी हैप्पी 2 हैं और मुझे
उन्हें आपके सामने लाने पर काफी गर्व हो रहा है. किल इट सोना. “
पिछले साल 18 अगस्त को रिलीज हुई हैप्पी
भाग जाएगी में डायना पेंटी, अली फजल और अभल देयोल थे. रोमेंटिक कॉमेडी
‘हैप्पी भाग जाएगी’ हैप्पी नामक युवती की कहानी थी जो शादी के दिन अपने घर
से भाग जाती है और गलती से पाकिस्तान पहुंच जाती है.
फिल्म के पहले भाग में डायना ने प्रमुख
नायिका की भूमिका निभाई थी. उन्होंने ट्विटर पर अपनी उत्सुकता जाहिर करते
हुए कहा, “खुशी के दिन वापस आ गए.”
No comments:
Post a Comment