काला हिरण शिकार केस: जोधपुर में होगी सलमान खान की पेशी
Jamshedpur: काले हिरण शिकार मामले में
अभिनेता सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी है. सलमान पर अवैध
हथियारों से काले हिरण के शिकार का आरोप है. कोर्ट ने आदेश दिया था कि
सलमान निजी तौर पर आकर कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं.
आज सलमान को फिर जोधपुर कोर्ट में हाजिर होना है. सलमान खान मुंबई से
जोधपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. 1998 के काले हिरण शिकार मामले में खुद
कोर्ट पहुंचकर सलमान को अपना बयान दर्ज कराना है, सुबह 10.30 बजे वो कोर्ट
में पेश हो सकते हैं.
सलमान पर क्या हैं आरोप?
सलमान खान पर जोधपुर के पास काले हिरणों का शिकार करने और अवैध हथियार रखने का आरोप है. उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला है. आरोप है कि 22 सितंबर 1998 को सलमान के हथियारों के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी. बावजूद इसके 2 अक्टूबर 1998 तक वो हथियारों को अपने कब्जे में रखे रहे और उसका इस्तेमाल काले हिरणों के शिकार में किया.
इस मामले में सलमान पहले भी दो बार अपना बयान दे चुके हैं. सलमान के वकीलों ने कुछ गवाहों की फिर से बयान की मांग की थी और अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया था. 5 गवाहों के फिर से बयान देने की वजह से सलमान को भी फिर से बयान देना पड़ रहा है.
1998 में 1-2 अक्टूबर की रात दो काले हिरणों के शिकार से जुड़े इस मामले में सलमान के अलावा बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं.
ये सभी कलाकार उस वक्त राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में मौजूद थे. सलमान और अन्य के खिलाफ कुल चार मामले जोधपुर पुलिस ने दर्ज किए थे. इनमें से तीन मामले काले हिरण के शिकार के थे जबकि एक मामला सलमान के खिलाफ अवैध हथियार का था.
Salman Khan leaves from his Mumbai residence to appear before Jodhpur court to record his statement in Arms Act case pic.twitter.com/tf7P8k6rLm— ANI (@ANI_news) March 10, 2016
सलमान पर क्या हैं आरोप?
सलमान खान पर जोधपुर के पास काले हिरणों का शिकार करने और अवैध हथियार रखने का आरोप है. उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला है. आरोप है कि 22 सितंबर 1998 को सलमान के हथियारों के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी. बावजूद इसके 2 अक्टूबर 1998 तक वो हथियारों को अपने कब्जे में रखे रहे और उसका इस्तेमाल काले हिरणों के शिकार में किया.
इस मामले में सलमान पहले भी दो बार अपना बयान दे चुके हैं. सलमान के वकीलों ने कुछ गवाहों की फिर से बयान की मांग की थी और अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया था. 5 गवाहों के फिर से बयान देने की वजह से सलमान को भी फिर से बयान देना पड़ रहा है.
1998 में 1-2 अक्टूबर की रात दो काले हिरणों के शिकार से जुड़े इस मामले में सलमान के अलावा बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं.
ये सभी कलाकार उस वक्त राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में मौजूद थे. सलमान और अन्य के खिलाफ कुल चार मामले जोधपुर पुलिस ने दर्ज किए थे. इनमें से तीन मामले काले हिरण के शिकार के थे जबकि एक मामला सलमान के खिलाफ अवैध हथियार का था.
No comments:
Post a Comment