Bollywood, Cricket, Indian Television News , Pics , Videos , India Live Cricket Match etc
Pages
▼
Tuesday, 17 May 2016
Buzz: क्या फिर से मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय बच्चन?
Buzz: क्या फिर से मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय बच्चन?
कान्स
फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा
है. हर कोई उनके पर्पल लिपस्टिक और उनके ड्रेस को लेकर कमेंट कर रहा है.
लेकिन इन सब के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐश्वर्या के बेबी बंप की
खबरें भी छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गाउन में ऐश्वर्या का पेट उभरा
हुआ नज़र आया जिस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐश्वर्या दूसरी
बार मां बनने वाली हैं. जानें, आगे इन खबरों पर ऐश्वर्या के करीबी सूत्रों
का क्या है कहना? (सभी तस्वीरें- AP, AFP, सोशल मीडिया)
तस्वीरों में ऐश्वर्या के बंप को देखा जा सकता है. लेकिन एक लीडिंग डेली ने इन खबरों को गलत बताया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या के करीबी सूत्रों ने उनके प्रेग्नेंट होने की खबरों से इंकार किया है. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं.
आपको
यह भी बता दें कि कान्स फिल्म समारोह में अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन
अपनी आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ की स्क्रीनिंग के मौके पर रेड कार्पेट पर होठों पर बैंगनी लिपस्टिक लगाए नजर आईं थीं.
लेकिन
ऐश्वर्या के ये लुक उऩके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया इसलिए सोशल मीडिया
पर उनके लिपस्टिक के कलर को लेकर काफी चर्चा हुई और जमकर किरकिरी भी हुई.
लोगों
ने उनके इस चुनाव का खूब मजाक उड़ाया. किसी ने ट्विटर पर लिखा कि यह उनका
सबसे खराब निर्णय था तो किसी ने यह कहते हुए खिल्ली उड़ाई कि एसियन पेंट्स
अब पर्पल कलर इंट्रोड्यूस कर रहा है.
ऐश्वर्या समारोह में कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
अभिनेत्री रविवार को कान्स फिल्म समारोह में अपनी आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ की स्क्रीनिंग के मौके पर मौजूद थीं.
उनके साथ फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और निर्माता जैकी भगनानी भी थे.
‘सरबजीत’ भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है. उन्हें पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का आरोपी ठहराया गया था.
अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में अन्य कैदियों ने उन पर हमला कर उन्हें मार डाला था.
फिल्म में रणदीप हुड्डा, सरबजीत सिंह के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से दिखाई गई है. दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्य ने निभाया है.
No comments:
Post a Comment