Bollywood, Cricket, Indian Television News , Pics , Videos , India Live Cricket Match etc
Pages
▼
Thursday, 7 April 2016
कल शुरू होगा क्रिकेट का महामेला, कैटरीना के ठुमकों और हनी सिंह के लुंगी डांस को मिलेगी इनसे टक्कर. हो जाइए तैयार क्योंकि कल अगर इन्हें नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा!
IPL 2016: कैटरीना के ठुमकों और हनी सिंह के लुंगी डांस को मिलेगी डीजे ब्रैवो से टक्कर
9 अप्रैल से IPL सीजन 9 की शुरुआत हो रही है लेकिन उससे पहले कल होगी
ओपनिंग सेरेमनी. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपनी परफॉरमेंस से रंग
भरेंगे. यो यो हनी सिंह धमाल मचाएंगे लेकिन खास बात ये है उनको टक्कर देंगे
क्रिकेटर डीजे ब्रैवो.
IPL में फिर लगेगा बॉलीवुड का तड़का, कैटरीना कैफ के ठुमके होगें और यो यो
हनी सिंह का लुंगी डांस होगा लेकिन इन सबको पीछे छोड़ने वाले हैं डीजे
ब्रैवो.
विश्व कप के बाद IPL में भी चढ़ेगा डीजे ब्रैवो का बुखार. DJ BRAVO की धूम ओपनिंग सेरेमनी से ही शुरू हो जाएगी.
विश्व कप जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ये डांस फैंस को काफी पसंद आया था.
IPL में खेलने आए ड्वेन ब्रावो और वेस्टइंडीज के बाकी खिलाड़ी ब्रैवो के 'चैंपियन-चैंपियन' गाने पर डांस करते नजर आएंगे.
अब आईपीएल के मेले में हर छक्के चौके, हर विकेट और हर जीत पर
'चैंपियन-चैंपियन' गाने पर डांस जैसी तस्वीरें आपको फिर से देखने के लिए
मिलेंगी
क्या होगा खास? 2 महीने तक चलेगा आईपीएल का मेला 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले होंगे. 29 मई को आईपीएल का फाइनल होगा.
No comments:
Post a Comment